कौन हैं प्रतीका रावल? आयरलैंड के खिलाफ बनाए 154 रन, जानें क्रिकेट से खास नाता

Published : Jan 15, 2025, 04:55 PM IST
Pratika Rawal

सार

भारत-आयरलैंड वनडे में प्रतीका रावल ने धमाकेदार 154 रन बनाकर इतिहास रचा। दिल्ली में जन्मीं प्रतीका ने क्रिकेट में अपना पहला शतक जड़ा और टीम को विशाल स्कोर तक पहुंचाया।

India vs Ireland, 3rd ODI: गुजरात के राजकोट में बुधवार को भारत और आयरलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच खेला गया। इस दौरान भारत की महिला टीम ने 435 रनों का स्कोर बना इतिहास रच दिया। इस शानदार प्रदर्शन में भारत की महिला क्रिकेट टीम की ओपनर प्रतीका रावल का खास योगदान रहा। उन्होंने 129 गेंद खेलकर 154 रन बनाए। भारत के लिए छठा वनडे मैच खेलते हुए प्रतीका ने अपना पहला शतक लगाया।

कौन हैं प्रतीका रावल?

प्रतीका रावल का जन्म 1 सितंबर 2000 को दिल्ली में हुआ था। उन्होंने रेलवे की ओर से डोमेस्टिक क्रिकेट खेला है। क्रिकेट से उनका खास नाता है। उनके पिता प्रदीप रावल दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (DDCA) के बीसीसीआई-प्रमाणित लेवल-II अम्पायर हैं।

प्रतीका ने अपनी स्कूली शिक्षा मॉडर्न स्कूल से पूरी की थी। वह पढ़ने में अच्छी थीं। उन्होंने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 92.5% अंक प्राप्त किए थे। उन्होंने जीसस एंड मैरी कॉलेज नई दिल्ली से मनोविज्ञान में ग्रेजुएशन किया है। प्रतीका बचपन में क्रिकेट के साथ बास्केटबॉल भी खेलती थीं। राजेंद्र नगर स्थित बाल भारती स्कूल के लिए बास्केटबॉल खेलते हुए उन्होंने जनवरी 2019 में दिल्ली में आयोजित 64वें स्कूल राष्ट्रीय खेलों में गोल्ड मेडल जीता था।

प्रतीका रावल ने पिछले महीने क्रिकेट में किया था डेब्यू

प्रतीका रावल ने जिमखाना क्रिकेट अकादमी में कोच शरवन कुमार से ट्रेनिंग ली है। उन्होंने पिछले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था। पहले मैच में 40 रन बनाकर उन्होंने खेल जगत को बता दिया था कि आने वाले दिनों में वह बड़ी खिलाड़ी के रूप में नाम बनाने वाली हैं। विस्फोटक बल्लेबाज होने के साथ ही प्रतीका गेंदबाजी भी करती हैं। पहले मैच में उन्होंने वेस्टइंडीज की कप्तान हेली मैथ्यूज को आउट कर अपना पहला एकदिवसीय विकेट लिया था। घरेलू मैच में प्रतीका रावल रेलवे की ओर से खेलती हैं। वह 2021 से 2024 तक दिल्ली के लिए खेलीं थीं।

यह भी पढ़ें- India vs Ireland: 435 स्कोर कर टीम इंडिया ने रचा इतिहास, बने ये रिकॉर्ड

PREV

Recommended Stories

IPL Auction 2026: वो 5 विदेशी गेंदबाज जिनपर नीलामी में हो सकती हैं पैसों की बरसात
6-6-6-6-6-6..., वैभव सूर्यवंशी के बल्ले से आया छक्कों का तूफान, शतक जड़कर बनाया विश्व रिकॉर्ड