क्या भारत में होगा Womens T20 World Cup 2024? जानें जय शाह ने क्या कहा

2024 का महिला ICC T20 विश्वकप बांग्लादेश में होना था, लेकिन वहां अशांति के कारण ICC ने भारत को मेजबानी का प्रस्ताव दिया था। BCCI सचिव जय शाह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली: बांग्लादेश से स्थानांतरित होने की संभावना वाले इस साल के महिला टी20 विश्वकप की मेजबानी के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) द्वारा रखे गए प्रस्ताव को BCCI ने ठुकरा दिया है।

इस बारे में BCCI सचिव जय शाह ने एक न्यूज़ एजेंसी को दिए इंटरव्यू में जानकारी दी। उन्होंने कहा, ‘विश्वकप की मेजबानी के बारे में ICC ने हमसे पूछा था। लेकिन मैंने साफ मना कर दिया। भारत अगले साल महिला एकदिवसीय विश्वकप की मेजबानी कर रहा है। ऐसे में हम लगातार 2 विश्वकप की मेजबानी के लिए तैयार नहीं हैं’।

Latest Videos

फिलहाल टी20 विश्वकप 3 से 20 अगस्त तक बांग्लादेश में होना है। लेकिन बांग्लादेश में फैली हिंसा के मद्देनजर टूर्नामेंट को कहीं और शिफ्ट करने पर ICC विचार कर रहा है। भारत द्वारा प्रस्ताव ठुकराने के बाद, श्रीलंका या UAE में टूर्नामेंट आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।

 

लेजेंड्स टी20 लीग की खबरें झूठी: शाह

नई दिल्ली: BCCI द्वारा लेजेंड्स टी20 लीग के आयोजन की खबरों को BCCI सचिव जय शाह ने सिरे से खारिज कर दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रिटायर्ड क्रिकेटरों के लिए लेजेंड्स टी20 लीग के आयोजन के लिए कई पूर्व खिलाड़ियों ने BCCI को प्रस्ताव भेजा है और बोर्ड इस पर विचार कर रहा है। 

हालांकि, एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए जय शाह ने साफ किया कि ‘ये खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। लीग के आयोजन का कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इस बारे में किसी से कोई चर्चा नहीं हुई है। अगर भविष्य में कोई प्रस्ताव आता है तो उस पर विचार किया जाएगा’।

 

क्या लक्ष्मण रहेंगे एक साल और NCA प्रमुख?

बेंगलुरु: भारत के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण एक साल और राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) के प्रमुख बने रह सकते हैं। 

लक्ष्मण 2021 से NCA प्रमुख हैं और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर में खत्म हो रहा है। लेकिन खबर है कि BCCI लक्ष्मण का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाने पर विचार कर रहा है। हाल ही में खबरें आई थीं कि लक्ष्मण एक IPL टीम के मुख्य कोच बन सकते हैं। हालांकि, अब लग रहा है कि वह NCA में ही बने रहेंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'