वुमेन प्रीमियर लीग 2023: शेफाली वर्मा के सामने नतमस्तकर गुजरात जायंट्स, दिल्ली कैपिटल्स की 10 विकेट से जीत

महिला प्रीमियर लीग (Women Premier League 2023) के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स के साथ हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने धांसू पारी खेली।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग के 9वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स का मुकाबला गुजरात जायंट्स के साथ हुआ जिसमें दिल्ली की टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से शेफाली वर्मा ने धांसू पारी खेली। वहीं मेरिजेन केप ने घातक गेंदबाजी करते हुए महिला प्रीमियर लीग में पहली बार 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया। दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लेनिंग ने भी नाबाद पारी खेली।

कैसी रही गुजरात जायंट्स की बैटिंग

Latest Videos

महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए। गुजरात जायंट्स की तरफ से किम गाथे ने 37 गेंद पर 32 रनों की नाबाद पारी खेली। वहीं जॉर्जिया वेयरहैम ने 25 गेंद पर 22 रन बनाए जबकि हरलीन देओल ने 14 गेंद पर 20 रनों की तेज पारी खेली। दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजी की बात करें तो मेरिजेन केप ने 4 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 15 रन देकर 5 विकेट चटकाए। शिखा पांडे ने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट हासिल किए जबकि राधा यादव ने 1 विकेट लिया। इस तरह से गुजरात जायंट्स की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 105 रन बनाए।

7.1 ओवर में ही जीत गई दिल्ली की टीम

दिल्ली कैपिटल्स के सामने जीत के लिए 105 रनों का टार्गेट रहा लेकिन ओपनर शेफाली वर्मा ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाया और सिर्फ 28 गेंद पर 76 रनों की नाबाद पारी खेल डाली। वहीं कप्तान मेग लेनिंन भी 16 गेंद पर 21 रन बनाकर नाबाद रहीं। दोनों बल्लेबाजों ने सिर्फ 7.1 ओवर में गुजरात को हरा दिया। गुजरात की तरफ से एश गार्डनर ने 1 ओवर में 22 रन दे डाले जबकि किम गार्थ ने 2 ओवर में 20 रन दिए। दिल्ली की शेफाली वर्मा ने किसी गेंदबाज को नहीं बख्शा और हर गेंदबाज के सामने 10 से ज्यादा के औसत से रन बनाए। यही वजह रही कि दिल्ली की टीम ने 7.1 ओवर में ही 107 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया। महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली की यह सबसे बड़ी जीत रही।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: एलिसा हिली के तूफान में उड़ी आरसीबी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025