बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: भारत की पहली पारी 571 पर खत्म हुई, दोहरे शतक से चूके विराट कोहली, कंगारू टीम पर 91 रन की बढ़त

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच का आज चौथा दिन है और भारत पहली पारी में कुल 571 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त बना ली।

Manoj Kumar | Published : Mar 12, 2023 4:00 AM IST / Updated: Mar 12 2023, 04:38 PM IST

IND vs AUS 4th Test. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद में खेला जा रहा है। मैच के आज चौथे दिन भारत की पहली पारी 571 रनों पर समाप्त हुई। विराट कोहली ने शानदार 186 रन बनाए और दोहरे शतक से सिर्फ 14 रनों से चूक गए। वहीं अक्षर पटेल ने भी 79 रनों की तेज पारी खेली। विकेटकीपर एसके भरत ने 44 रन और रविंद्र जडेजा ने 28 रन बनाए। ओपनर शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा। ऑस्ट्रेलिया के टोड मर्फी और नाथन लायन ने 3-3 विकेट हासिल किया। पहली पारी के आधार पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया पर 91 रनों की बढ़त बना ली है।

कैसा रहा तीसरे दिन का खेल

Latest Videos

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा टेस्ट मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन भारत ने शानदार पलटवार किया। कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 74 रनों की साझेदारी हुई और रोहित शर्मा 35 रन पर आउट हो गए। वहीं दूसरे ओपनर शुभमन गिल ने बेहतरीन शतक जड़ दिया है। चेतेश्वर पुजारा और गिल के बीच 113 रनों की साझेदारी हुई। पुजारा 42 रन बनाकर आउट हुए। वहीं शुभमन गिल 128 रन पर ऑउट हो गए। इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरा और भारत ने तीसरे दिन का खेल 3 विकेट पर 289 रनों के साथ खत्म किया। विराट कोहली 59 रन बनाकर नाबाद लौटे जबकि रविंद्र जडेजा 16 रन पर पर नॉटआउट रहे।

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के 480 रन

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ओपनर ट्रेविस हेड ने 32 रन और उस्मान ख्वाजा ने शानदार 180 रनों की पारी खेली। लाबुसाने सिर्फ 3 रन ही बना सके और कप्तान स्टीव स्मिथ ने 38 रनों की पारी खेली। पीटर हैंड्सकब ने 27 गेंद पर 17 रन बनाए लेकिन मैच में कैमरन ग्रीन छाए रहे जिन्होंने 170 गेंद पर 18 चौकों की मदद से 114 रन बना डाले। एलेक्स कैरी खाता नहीं खोल पाए और मिचेल स्टार्क सिर्फ 6 रन ही बना सके। लेकिन पुछल्ले बल्लेबाजों ने बेहतरीन खेल दिखाया और नाथन लायन ने 96 गेंद पर 34 रन बनाए। टोड मर्फी ने भी टिककर खेलते हुए 61 गेंद पर 41 रनों की पारी खेली। मैथ्यू कुहेनमैन कोई रन नहीं बना सके।

यह भी पढ़ें

महिला प्रीमियर लीग 2023: एलिसा हिली के तूफान में उड़ी आरसीबी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

 

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
हरियाणा में सीएम योगी ने क्यों की जहन्नुम की बात, देखें वीडियो
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
मुख्यमंत्री आतिशी ने भरा महिला कार्यकर्ता का कान और वो टूट पड़ी, BJP ने शेयर किया वीडियो