महिला प्रीमियर लीग 2023: एलिसा हिली के तूफान में उड़ी आरसीबी, यूपी वॉरियर्स ने दर्ज की धमाकेदार जीत

महिला प्रीमियर लीग 2023 (Women Premier League) के 8वें मैच में यूपी वॉरियर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पर धमाकेदार जीत दर्ज की है। टूर्नामेंट में आरसीबी की यह लगातार तीसरी हार है। यूपी की कैप्टन ने शानदार पारी खेली।

 

Women IPL 2023. महिला प्रीमियर लीग में यूपी वॉरियर्स की टीम ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया है। आरसीबी की लगातार हार का सिलसिल रूकने का नाम नहीं ले रहा है और टीम की स्टार खिलाड़ी भी परफॉर्म नहीं कर पा रही हैं। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी की और पूरी टीम 138 रनों पर ही ढेर हो गई। वहीं यूपी वारियर्स ने बिना विकेट गंवाए सिर्फ 13 ओवर्स में मुकाबला जीत लिया। यूपी वारियर्स की महिला प्रीमियर लीग में यह सबसे बड़ी जीत है।

रॉयल चैलेंजर्स ने बनाए 138 रन

Latest Videos

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने पहले बैटिंग की और 138 रनों पर पूरी टीम ऑलआउट हो गई। आरसीबी की तरफ से एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं सोफी डिवाइन ने 24 गेंद पर 36 रनों की पारी खेली। श्रेयंका पाटिल ने भी 10 गेंद पर 15 रन बनाए। यूपी वारियर्स की गेंदबाजी की बात करें तो सोफी एलेक्स्टोन ने 3.3 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 13 रन देकर 4 खिलाड़ियों को आउट किया। वहीं दीप्ति शर्मा ने ने भी 4 ओवर में 26 रन खर्च किए और 3 विकेट चटकाए। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 4 ओवर में 26 रन देकर 1 विकेट हासिल किया।

10 विकेट से जीती यूपी वारियर्स

यूपी वारियर्स के सामने जीत के लिए 139 रनों का टार्गेट रहा लेकिन दोनों ओपनर्स ने मानों तय कर लिया था कि वे ही मैच को जिता देंगी। दोनों ने मैच जिताकर ही दम लिया। कप्तान एलिसा हिली ने सिर्फ 47 गेंद पर ताबड़तोड़ नाबाद 96 रनों की पारी खेली। जबकि देविका वैद्य ने उनका बखूबी साथ देते हुए 31 गेंद पर नाबाद 36 रन बनाए। कुछ रन और होते तो एलिसा हिली के नाम महिला प्रीमियर लीग का पहला शतक होता। आरसीबी की गेंदबाजी की बात करें तो हीथर नाइट ने 1 ओवर में 9 रन खर्च किए। सहाना पवार ने 1 ओवर में 11 रन दिए और एलिस पेरी ने 2 ओवर में 17 रन खर्च किए। इसके अलावा आरसीबी की हर गेंदबाज को एलिसा हिली ने निशाने पर लिया और ताबड़तोड़ रन बनाकर मुकाबला 10 विकेट से जीत लिया।

यह भी पढ़ें

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023: टीम इंडिया ने किया तगड़ा पलटवार, शुभमन गिल ने जड़ी सेंचुरी- पुजारा 42 रन बनाकर आउट

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts