Women's Asia Cup: बांग्लादेश को धूल चटा फाइनल में पहुंची भारत की टीम

Published : Jul 26, 2024, 07:02 PM ISTUpdated : Jul 26, 2024, 07:38 PM IST
Womens Asia Cup India vs Bangladesh

सार

महिला एशिया कप के सेमीफाइनल में भारत ने बांग्लादेश (India vs Bangladesh) को हराकर फाइनल में जगह बना ली है। बांग्लादेश की टीम सिर्फ 80 रन बना सकी। भारत ने 11 ओवर में ही लक्ष्य पा लिया। 

खेल डेस्क। महिला एशिया कप (Women's Asia Cup) के पहले सेमीफाइनल में भारत की टीम बांग्लादेश को कड़ी शिकस्त देकर फाइनल में पहुंच गई है। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 20 ओवर मात्र 80 रन बना सकी। उसके 8 विकेट गिर गए। 81 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरीं भारत की महिला बल्लेबाजों ने 11 ओवर में ही 83 रन बना डाले। भारत का एक भी विकेट नहीं गिरा।

भारत की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने 39 गेंद खेलकर 55 रन बनाए। वहीं, शेफाली वर्मा ने 28 गेंद खेलकर 26 रन बनाए। रेणुका सिंह ने मात्र 10 रन देकर 3 विकेट लिए। वहीं, राधा यादव ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार को 1-1 विकेट मिले। भारत को 10 विकेट से जीत मिली।

अब रविवार को भारत के पास आठवीं बार महिला एशिया कप (सफेद गेंद के फॉर्मेट में) जीतने का मौका होगा। दूसरा सेमीफाइन श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच है। इसमें जो टीम जीतेगी उसके साथ भारत का मैच होगा।

रेणुका सिंह ने पावरप्ले में बांग्लादेश को दिए बड़े झटके

महिला एशिया कप से पहले रेणुका का फॉर्म खराब चल रहा था। उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी20 मैचों में से दो में बाहर रखा गया था। रेणुका ने बड़े टूर्नामेंट के बेहद अहम मैच में वापसी की। उन्होंने पावरप्ले में बांग्लादेश को बड़े झटके दिए, जिससे टीम उबर नहीं सकी। तीन ओवर में उनके तीन विकेट ने बांग्लादेश की ऑलआउट अटैक की योजना को विफल कर दिया। बांग्लादेश की टीम पहले पांच ओवर में तीन विकेट खोकर सिर्फ 21 रन बना सकी।

निगार सुल्ताना ने की विकेट पर टिकने की कोशिश, राधा ने किया आउट

छठे से नौवें ओवर तक बांग्लादेश की निगार सुल्ताना ने विकेट पर टिकने की कोशिश की। उन्होंने सिर्फ एक बाउंड्री लागाई और 19 डॉट बॉल खेले। 10वें ओवर की पहली गेंद पर ही राधा ने उन्हें आउट कर दिया। बांग्लादेश की दूसरी सबसे अनुभवी बल्लेबाज रूमाना अहमद ने 11 बॉल खेले और 1 रन बनाकर लौट गईं। 20 ओवर में बांग्लादेश की टीम 8 विकेट खोकर 80 रन ही बना सकी। इस तरह भारत को जीत के लिए 81 रनों का लक्ष्य मिला। बांग्लादेश की ओर से निगार सुल्ताना ने सबसे अधिक 32 रन बनाए।

यह भी पढ़ें- अब मैदान पर उतरेगा जूनियर राहुल द्रविड़, टी20 लीग में हुई बेटे की एंट्री

मैदान में छा गई मंधाना-शैफाली की जोड़ी

भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज के रूप में स्मृति मंधाना और शैफाली वर्मा की जोड़ी मैदान में उतरी और देखते ही देखते छा गई। मंधाना ने 141 के स्ट्राइक रेट से 39 गेंद में 55 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और एक छक्का लगाया। वहीं, शैफाली ने 92.85 की स्ट्राइक रेट से 26 रन बनाए। अपनी पारी में शैफाली ने दो चौके लगाए। बांग्लादेश की गेंदबाजों ने भारतीय सलामी जोड़ी को आउट करने की बड़ी कोशिश की, लेकिन उन्हें कोई कामयाबी नहीं मिली। भारत ने बिना कोई विकेट खोए 11 ओवर में लक्ष्य से 2 रन अधिक बनाकर मैच जीत लिया।

यह भी पढ़ें- ...तो इस वजह से T20 कप्तानी में अजीत अगरकर की पसंद नहीं बने हार्दिक पांड्या

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL