16
टीम इंडिया की 'गेमचेंजर' कहलाती हैं रिचा घोष
रिचा घोष भारतीय टीम आक्रामक बल्लेबाज हैं। 28 सितंबर, 2003 को पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में जन्मी रिचा अभी सिर्फ 22 साल की हैं।
Subscribe to get breaking news alertsSubscribe 26
16 साल की उम्र से ही टीम में आ गईं थीं रिचा घोष
रिचा घोष को जनवरी 2020 में महज 16 साल की उम्र में ही आईसीसी महिला टी 20 विश्व कप के लिए भारत की टीम में चुना गया था।
36
टी20 में रिचा घोष ने कब किया डेब्यू
रिचा घोष ने T20 मैचों में 12 फरवरी, 2020 को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ मेलबोर्न में डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 17 रन का स्कोर बनाया था।
46
रिचाा घोष ने पहला वनडे इंटरनेशनल कब खेला?
रिचा घोष ने पहला वनडे इंटरनेशनल मैच 21 सितंबर 2021 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में उन्होंने नाबाद 32 रन बनाए थे।
56
वनडे में 947 रन बना चुकी हैं रिचा घोष
रिचा घोष वर्तमान में टीम इंडिया की विकेट कीपर बल्लेबाज हैं। उन्होंने वनडे में 45 मैचों में 99.47 के स्ट्राइक रेट से 947 रन बनाए हैं।
66
टी20 में रिचा घोष के नाम 1067 रन
टी20 में रिचा घोष ने 67 मैचों में 142.45 के स्ट्राइक रेट से 1067 रन बनाए हैं। वे 2 टेस्ट मैच भी खेल चुकी हैं, जिसमें उनके 151 रन है।