WPL 2023: RCB की स्मृति मंधाना से लेकर MI की नताली सिवर तक...जानें कौन हैं महिला आईपीएल की टॉप 10 स्टार खिलाड़ी

Women IPL 2023. भारत में पहली बार होने वाले महिला आईपीएल की शुरूआत होने में चंद दिन ही रह गए हैं। ऐसे में सभी 5 फ्रेंचाइजी टीमें अपनी तैयारिया कर रही हैं। हम आपको महिला आईपीएल की टॉप 10 खिलाड़ियों से मिला रहे हैं।

 

Manoj Kumar | Published : Feb 28, 2023 9:59 AM IST
110
स्मृति मंधाना- 3.4 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने खरीदा

महिला आईपीएल की सबसे महंगी खिलाड़ी स्मृति मंधाना बनी हैं जिन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा है। स्मृति मंधाना ने हाल ही में महिला टी20 विश्वकप में आयरलैंड के खिलाफ करियर की सबसे बड़ी पारी भी खेली है।
 

210
शेफाली वर्मा- 2 करोड़ में दिल्ली पहुंची

अंडर-19 टी20 वर्ल्डकप का खिताब भारत को दिलाने वाली शेफाली वर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपए में खरीदा है। शेफाली के लिए महिला टी20 विश्वकप 2023 कुछ खास नहीं रहा लेकिन दिल्ली की टीम को इनसे आईपीएल में बड़ी उम्मीदें हैं। 

310
हरमनप्रीत कौर- 1.8 करोड़ में आमची मुंबई वाली हो गईं

भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर शानदार बल्लेबाजी करती हैं और जरूरत पड़ने पर ऑफ स्पिन गेंजबाजी भी करती हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 हजार रन बना चुकी हरनमनप्रीत कौर के पास खास अनुभव है। मुंबई इंडियंस की टीम ने हरमप्रीत को कप्तान बनाया है।
 

410
रिचा घोष- 1.9 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहुंची

2020 में इंटरनेशनल डेब्यू करने वाली रिचा घोष शानदार खिलाड़ी हैं। अभी तक उन्होंने 17 वनडे और 30 टी20 मैच खेले हैं। 134 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाने वाली रिचा घोष को 1.9 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने खरीदा है।

510
दीप्ति शर्मा- 2.6 करोड़ में यूपी वॉरियर्स से खेलेंगी

दीप्ति शर्मी भारतीय महिला क्रिकेट टीम की शानदार ऑलराउंडर हैं। 150 इंटरनेशनल मैच खेल चुकीं दीप्ति शर्मा बेहतरीन गेंदबाजी करती हैं। भारत के लिए वे टी20, वनडे और टेस्ट मैच खेल चुकी हैं और दुनियाभर में नाम कमाया है। दीप्ति शर्मा को 2.6 करोड़ रुपए में दीप्ति शर्मा को टीम में शामिल किया है।

610
नटाली सिवर- 3.2 करोड़ में मुंबई इंडियंस से खेलेंगी

इंग्लैंड टीम की स्टार खिलाड़ी नटाली सिवर ने हाल ही में खत्म हुए टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। नटाली सिवर को 3.2 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस ने खरीदा है। नटाली दुनिया की सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक मानी जाती हैं और महिला आईपीएल में इनका जलवा देखने को मिलेगा।

710
टाहलिया मैक्ग्राथ- 1.4 करोड़ में यूपी वॉरियर्स से खेलेंगी

ऑस्ट्रेलिया की ऑलराउंडर टाहलिया मैक्ग्राथ शानदार खिलाड़ी हैं और टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने गजब का खेल दिखाया है। 27 साल की मैक्ग्राथ को बेस्ट बॉलर का भी खिताब मिल चुका है। टाहलिया मैक्ग्राथ को यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.4 करोड़ रुपए में अपनी टीम में शामिल किया है।

810
मारिजेन केप- 1.5 करोड़ में दिल्ली कैपिटल्स की हुई

साउथ अफ्रीकी टीम की स्टार खिलाड़ी मारिजेन केप को दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा है। इस ऑलराउंडर ने टी20 वर्ल्ड कप में शानदार खेल दिखाया। मारिजेन केप बड़े मैचों की खिलाड़ी हैं और कई बाद साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई है।
 

910
डियांड्रा डॉटिन- 60 लाख में गुजरात के लिए खेलेंगी

वेस्टइंडीज की इस स्टार खिलाड़ी को गुजरात जियांट्स की टीम ने 60 लाख रुपए में खरीदा है लेकिन डियांड्रॉ बेहतरीन ऑलराउंडर्स में से एक गिनी जाती हैं। वेस्टइंडीज के लिए उन्होंने 6 हजार से ज्यादा रन और 134 विकेट लिए हैं। डियांड्रा का अनुभव गुजरात की टीम के बहुत काम आने वाला है।

1010
सोफी एलेकस्टोन- 1.8 करोड़ में यूपी वॉरियर्स की हुईं

इंग्लैंड की टीम के लिए खेलने वाली सोफी एलेकस्टोन की यूपी वॉरियर्स की टीम ने 1.8 करोड़ रुपए में खरीदा है। दुनिया की टॉप रैंक गेंदबाजों में शुमार सोफी इंग्लैंड की बेहतरीन खिलाड़ी हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सोफी ने शानदार खेल दिखाया था और अब उनका जलवा महिला आईपीएल में देखने को मिलेगा।

यह भी पढ़ें

Women IPL 2023: ऑस्ट्रेलिया को 6ठीं बार विश्व चैंपियन बनाने वाली बेथ मूनी बनीं इस टीम की कैप्टन
 

Read more Photos on
Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos