WPL 2024 RCBW vs UPW: दो रन से चूके यूपी वॉरियर्स, आरसीबी की मेघना और ऋचा की फिफ्टी ने दिलायी जीत

मेघना (53) और ऋचा (62) ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों में 71 रन जोड़े जिससे बेंगलुरू सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

Dheerendra Gopal | Published : Feb 24, 2024 6:43 PM IST

WPL 2024 RCBW vs UPW: वीमेन आईपीएल का दूसरा मुकाबला शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और यूपी वॉरियर्स के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्स यह मैच दो रनों से हार गए। ऋचा घोष और सब्बिनेनी मेघना की फिफ्टी की सहायता से आरसीबी मुश्किल पिच पर भी बेहतर प्रदर्शन कर सकी। मेघना (53) और ऋचा (62) ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंदों में 71 रन जोड़े जिससे बेंगलुरू सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सका।

मेघना और ऋचा ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम को उबारा

एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बेंगलुरू में हुए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम को शुरूआती झटका लगा। सलामी जोड़ी चल नहीं सकी। सोफी डेविन 1 रन पर पगबाधा आउट हो गईं तो कप्तान स्मृति मंधाना 13 रन पर तहलिया मैकग्रां की गेंद पर आउट हो गईं। वन डाउन पर आईं सब्बिनेनी मेघना अभी क्रीज पर टिकने की कोशिश कर रहीं थीं कि एलिसी पेरी भी 8 रन पर आउट हो गईं। हालांकि, चौथे विकेट की साझेदारी में मेघना और ऋचा घोष ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 71 रन जोड़े। सब्बिनेनी मेघना ने 44 गेंदों पर सात चौक्के और एक सिक्सर की सहायता से 53 रन बनाया। ऋचा घोष ने 37 गेंदों पर आतिशी 62 रन बनाएं। इसमें 12 चौक्के शामिल थे। आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवर्स में छह विकेट गंवाकर 157 रन बनाया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो विकेट लिए तो ग्रेस हैरिस, तहलिया मैकग्रां, सोफी एस्लेस्टोन, दीप्ति शर्मा ने एक-एक विकेट झटके।

दो रन से चूक गए यूपी वॉरियर्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरे यूपी वॉरियर्स को कप्तान एलिसा हिली के रूप में पहला झटका लगने के बाद सधी हुई बल्लेबाजी पर फोकस करना पड़ा। हालांकि, यूपी वॉरियर्स में कोई बल्लेबाज बड़ा स्कोर नहीं खेल सका। कप्तान एलिसा हिला ने पांच तो दूसरी सलामी बल्लेबाज वृंद्धा दिनेश ने 18 रन बनाएं। ताहिला मैकग्रां ने 22, ग्रेस हैरिस ने 38 और श्वेता सहरावत ने 31 रन बनाकर टीम को थोड़ा सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने की कोशिश की। पूनम खेमनर ने 14 और दीप्ति शर्मा ने 13 रन बनाएं। लेकिन जीत के लक्ष्य से टीम दो रन पीछे रह गई। यूपी वॉरियर्स 20 ओवर्स में सात विकेट गंवाकर 155 रन ही बना सके।

यह भी पढ़ें:

WPL 2024 MI vs DC: सजीवन सजना ने आखिरी गेंद पर सिक्सर लगा मुंबई इंडियन्स को जिताया, हरमनप्रीत-यास्तिका ने जड़े अर्धशतक

Read more Articles on
Share this article
click me!