T20 World Cup 2024: भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट को चल रही मारामारी, 200 गुना अधिक है डिमांड

अमेरिका के न्यूयॉर्क में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का भारत बनाम पाकिस्तान मैच खेला जाएगा। इसके टिकट के लिए मारामारी चल रही है।

 

Vivek Kumar | Published : Feb 24, 2024 9:15 AM IST / Updated: Feb 24 2024, 03:29 PM IST

खेल डेस्क। जून में टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) खेला जाएगा। इस दौरान भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan match) के बीच होने वाले मुकाबले को देखने के लिए टिकटों की मारामारी चल रही है। जितने टिकट उपलब्ध हैं उससे 200 गुना अधिक डिमांड है। दोनों देशों के बीच मैच न्यूयॉर्क में खेला जाएगा।

भारत और पाकिस्तान के बीच 9 जून को न्यूयॉर्क के लॉन्ग आइलैंड के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला होगा। इस स्टेडियम की क्षमता 34 हजार लोगों की है। यहां खेले जाने वाले भारत-पाकिस्तान मैच के टिकट बिक गए हैं।

Latest Videos

पहली बार अमेरिका में होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट

2024 के टी20 वर्ल्ड कप को वेस्ट इंडीज और अमेरिका द्वारा संयुक्त रूप से होस्ट किया जा रहा है। पहली बार अमेरिका में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट होने जा रहा है। अमेरिका में 16 मैच खेले जाएंगे। इनमें दक्षिण फ्लोरिडा के लॉडरहिल और डलास के पास ग्रैंड प्रेयरी स्टेडियम में होने वाले मैच शामिल हैं।

टी20 विश्व कप USA इंक के मुख्य कार्यकारी ब्रेट जोन्स ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि टिकट के लिए लोगों की रुचि अद्भुत थी। इसके लिए बड़ी भारी मांग थी। भारत-पाकिस्तान मैच के लिए हर विश्व कप में काफी दिलचस्पी होती है। इन दोनों देशों को खेलने के लिए अमेरिका आते देखना सुखद है।

भारत और पाकिस्तान अपने ग्रुप मैच अमेरिका में खेलेंगे। अमेरिका में भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के लोग बड़ी संख्या में रहते हैं। इस मैच को लेकर दोनों देशों के प्रवासी नागरिकों को बीच बहुत उत्सुकता है।

1 जून को होगी T20 वर्ल्ड कप की शुरुआत

T20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत 1 जून को होगी। पहला मुकाबला अमेरिका और कनाडा के बीच होगा। भारत ग्रुप ए में है। इस ग्रुप में भारत, पाकिस्तान, अमेरिका, कनाडा और आयरलैंड हैं।

यह भी पढ़ें- पहलगाम में सचिन तेंदुलकर ने बर्फबारी का उठाया लुत्फ, पत्नी अंजलि और बेटी सारा संग पोस्ट की फोटो

भारत 5 जून को आयरलैंड, 9 जून को पाकिस्तान, 12 जून को यूएसए और 15 जून को कनाडा के साथ खेलेगा। 26 और 27 जून को सेमीफाइनल होंगे। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।

यह भी पढ़ें- Karnataka Cricketer Died: क्रिकेट के मैदान में हुई कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर की मौत! मैच खत्म होने के बाद जश्न मनाते गई जान

 

Share this article
click me!

Latest Videos

US Election Result: Donald Trump के चुनाव जीतने पर और क्या बोले PM Modi ? । Kamala Harris
Sharda Sinha: पंचतत्व में विलीन हुईं शारदा सिन्हा, नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई
US Election Result 2024: Donald Trump के हाथों में आएगा न्यूक्लियर ब्रीफकेस, जानें और क्या-क्या होगा
Gopashtami 2024: जानें कब है गोपाष्टमी, क्या है इस पूजा का महत्व
सिर्फ 20 मिनट में हुआ खेल और करोड़ों के फोन हो गए गायब, जयपुर के इस CCTV ने उड़ा दिए लोगों के होश