सचिन तेंदुलकर इन दिनों कश्मीर की बर्फीली पहाड़ियों के बीच हैं। वह पहलगाम में बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं। उन्होंने पत्नी अंजलि और बेटी सारा के साथ पिक्स भी शेयर की है। 

स्पोर्ट्स डेस्क। क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर इन दिनों परिवार के साथ कश्मीर की बर्फबारियों का आनंद ले रहे हैं। सचिन तेंदुलकर इस समय पहलगाम में हैं और उन्होंने बर्फबारी के बीच पत्नी और बेटी के साथ अपने पहले स्नोफॉल का आनंद लिया। सचिन ने स्नोफॉल का आनंद लेते हुए पिक्चर भी पोस्ट की है। 

महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने 2013 में क्रिकेट जगत से रिटायरमेंट ले लिया था। सचिन में रिटायरमेंट स्पीच के दौरान कहा था कि क्रिकेट को लेकर इतने सीरियस रहते थे कि वह कभी फैमिली को समय नहीं दे सके लेकिन अब पूरी लाइफ उनके लिए ही जिएंगे। ऐसे में अब वह अपना वादा पूरा करते दिख रहे हैं और फैमिली के साथ टाइम बिता रहे हैं। वह इन दिनों कश्मीर की वादियों में पत्नी अंजलि और बेटी सारा संग बर्फबारी का आनंद ले रहे। 

पढ़ें कश्मीर पहुंचे सचिन तेंदुलकर, सड़क को ही बना दिया स्टेडियम और लगाए लंबे-लंबे शॉट

सचिन ने साझा की तस्वीरें
सचिन तेंदुलकर ने इस ट्रिप की फोटो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर वायरल हो रही है। इसमें कभी उन्हें गुर्लमर्ग की सड़कों पर क्रिकेट खेलते देखा गया तो कभी स्लो बाइक ड्राइव करते पिक्स दिखीं। सचिन तेंदुलकर ने पहलगाम में बर्फबारी के बीच पिक्चर्स शेयर करने के साथ पोस्ट भी किया है। तेंदुलकर ने एक्स पर फोटो के साथ कैप्शन लिखा है ‘हमारा ‘पहला’ पहलगाम में बर्फबारी’। एक पिक्चर में तेंदुलकर एक बकरी के साथ फोटो खिंचाते दिख रहे हैं। 

क्रिकेट खेलते भी वीडियो शेयर किया था
सचिन तेंदुलकर ने कुछ दिन पहले एक वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वह गुलमर्ग जाने के दौरान सड़क पर क्रिकेट खेल रहे कुछ स्थानीय लोगों को क्रिकेट खेलते दिखे थे। वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

Scroll to load tweet…