भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और क्रिकेट के गॉड यानी कि सचिन तेंदुलकर इस समय कश्मीर में घूमते नजर आ रहे हैं और यहां गली क्रिकेट खेलते भी दिखें।

स्पोर्ट्स डेस्क: कहते हैं क्रिकेटर चाहे पूर्व खिलाड़ी ही क्यों ना हो जहां पर भी उसे बल्ला दिख जाता है वह उसे चलाने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। इसी तरह से क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर को जब सड़क पर लोग क्रिकेट खेलते हुए दिखे तो वह खुद को रोक नहीं पाए और और कश्मीर की वादियों में सड़क पर ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया। सचिन का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं क्रिकेट के गॉड का यह गली क्रिकेट।

View post on Instagram

कश्मीर में गली क्रिकेट खेलते नजर आए सचिन तेंदुलकर

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी रहे सचिन तेंदुलकर इस समय कश्मीर में अपनी छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया और लिखा- क्रिकेट और कश्मीर, स्वर्ग में एक मैच। इस वीडियो में कश्मीर की सड़कों पर कुछ लोग क्रिकेट खेलते हुए नजर आ रहे हैं। इन्हें देखकर सचिन भी खुद को रोक नहीं पाए और वहां पहुंचकर कहने लगे कि हम भी खेलें? फिर क्या था सचिन और कश्मीरी युवाओं ने वहां पर खूब क्रिकेट खेला। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और 7 लाख 81 हजार से ज्यादा लोग इस वीडियो को लाइक कर चुके हैं।

View post on Instagram

बल्ले की फैक्ट्री का किया था दौरा

इससे पहले सचिन तेंदुलकर ने अपना एक और वीडियो शेयर किया था, जिसमें वह कश्मीर वैली में बल्ला बनाने वाली एक फैक्ट्री के मालिक से मिले और यहां पर बैट्स को टेस्ट करते हुए नजर आए। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर 6 लाख से ज्यादा लोगों ने लाइक किया। बता दें कि इस समय सचिन अपनी फैमिली के साथ कश्मीर में छुट्टियां मना रहे हैं। इससे पहले सचिन और उनकी वाइफ आगरा के ताजमहल भी छुट्टी मनाने गए थे। लेकिन जल्द ही सचिन तेंदुलकर आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हैड कोच के रूप में अपनी जिम्मेदारियां संभलते नजर आएंगे।

और पढे़ं- IPL में विराट के 10 रिकॉर्ड तोड़ने में छूट जाएंगे क्रिकेटर्स के पसीने