क्या सर डॉन ब्रैडमैन का क्लब ज्वाइन कर सकेंगे यशस्वी, जानें कितने रनों की है दरकार
यशस्वी जायसवाल इन दिनों इंग्लैंड टेस्ट मैचों में कमाल कर रहे हैं। हर मैच में उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। अब वह जल्द ही सर डॉन ब्रैनमैन के क्लब में भी शामिल हो सकते हैं। इसके लिए उन्हें महज 139 रनों की जरूरत है।
Yatish Srivastava | Published : Feb 22, 2024 11:02 AM IST / Updated: Feb 22 2024, 04:34 PM IST
सर डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो सकते हैं यशस्वी
टेस्ट क्रिकेट के ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल नया कीर्तिमान स्थापित करने के करीब हैं। इंग्लैंड टेस्ट मैच में वह इसी तरह प्रदर्शन करते रहे तो वह सर डॉन ब्रैडमैन के क्लब में शामिल हो सकते हैं।
ब्रैडमैन ने 7 टेस्ट मेैच में पूरे किए थे 1000 रन
सर डॉन ब्रैडमैन के नाम फास्टेस्ट 1000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड दर्ज है। उन्होंने सबसे कम 7 मैच में ही 1000 रन बना लिए थे। वहीं यशस्वी का रांची में 8वां टेस्ट मैच होगा।
139 रन दूर हैं यशस्वी जायसवाल ब्रैडमैन क्लब से
यशस्वी जायसवाल ब्रैडमैन क्लब से महज 139 रन दूर हैं। अगले मैच में यदि वह ये रन पूरे करने में सफल होते हैं तो वह फास्टेस्ट 1000 रन बनाने वालों की श्रेणी में दूसरे नंबर पर आ जाएंगे।
चेतेश्वर पुजारो को पीछे छोड़ने का मौका
यशस्वी जायसवाल अगर रांची टेस्ट में 139 रन बनाकर ब्रैडमैन क्लब में एंट्री लेते हैं तो चेतेश्वर पुजारा को पीछे छोड़ देंगे। पुजारा ने 11 टेस्ट में 1000 रन पूरे किए जबकि सर सुनील गावस्कर ने भी इतने ही मैच खेलकर हजार रनों का आंकड़ा छुआ था।
भारत के सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले बैट्समैन बनेंगे
यशस्वी जायसवाल ने रांची टेस्ट में यदि 1000 रन पूरे कर लिए तो वह टेस्ट मैचों में भारत की ओर से सबसे तेज 1000 रन पूरे करने वाले खिलाड़ी बनेंगे।
इंग्लैंड टेस्ट मैच में 545 रन बना चुके यशस्वी
7 मैचों में उन्होंने 2 डबल सेंचुरी, 3 शतक और 2 अर्धशतक के साथ कुल 861 रन बनाए हैं। इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में तीन मैचों में यशस्वी अब तक कुल 545 रन बना चुके हैं।