'ऋषभ पंत की बैटिंग समस्या सिर्फ 5 मिनट में ठीक कर देंगे', जानें किसने दिया इतना बड़ा बयान

Published : May 21, 2025, 10:20 AM IST
'ऋषभ पंत की बैटिंग समस्या सिर्फ 5 मिनट में ठीक कर देंगे', जानें किसने दिया इतना बड़ा बयान

सार

ऋषभ पंत के खराब फॉर्म पर योगराज सिंह ने मदद की पेशकश की है, उनका दावा है कि वो पंत की बैटिंग की तकनीकी खामियों को पांच मिनट में दूर कर सकते हैं। योगराज सिंह के अनुसार, पंत का सिर स्थिर ना रहना उनकी बैटिंग की सबसे बड़ी समस्या है।

चंडीगढ़: आईपीएल में रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत को पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने मदद की पेशकश की है। योगराज सिंह ने दावा किया है कि वो ऋषभ पंत की बैटिंग की तकनीकी खामियों को पांच मिनट में दूर कर सकते हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर योगराज सिंह ने कहा कि बैटिंग करते समय ऋषभ पंत का सिर स्थिर नहीं रहता, जिससे उनका ध्यान भंग होता है। युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने एक न्यूज़ एजेंसी को बताया कि अगर पंत अपने बाएं कंधे की स्थिति को ठीक कर लें, तो वो जल्दी ही फॉर्म में वापसी कर सकते हैं।

एक कोच के रूप में, योगराज सिंह ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे भारतीय खिलाड़ियों के साथ काम किया है। आईपीएल मेगा नीलामी में दिल्ली से 27 करोड़ रुपये की रिकॉर्ड कीमत पर लखनऊ पहुंचे ऋषभ पंत इस सीजन में अब तक बारह मैचों में केवल 135 रन ही बना पाए हैं। पिछले 10 मैचों में पंत का स्कोर 2, 2, बैटिंग नहीं की, 21, 63, 3, 0, 4, 8 और 7 रन रहा है। यह आईपीएल में पंत का अब तक का सबसे खराब सीजन है।

पूर्व क्रिकेटर के श्रीकांत ने कहा कि पंत को अपनी बैटिंग फॉर्म वापस पाने के लिए कुछ समय आराम करना चाहिए और बाकी बचे मैचों से बाहर रहना चाहिए। आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद से हारने के बाद लखनऊ प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो गया है। आईपीएल में लखनऊ के आखिरी दो मुकाबले पहले स्थान पर काबिज गुजरात टाइटन्स और दूसरे स्थान पर मौजूद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL