जीवन में शानदार पल बिताते हुए कैंसर से जूझ रहे हैं। युवराज सिंह अपने हौसले, निडरता, कभी हार न मानने वाले रवैये से भारतीय क्रिकेट में.. दुनिया के मंच पर कई लोगों के लिए प्रेरणा बने। यही कारण है कि इस भारतीय क्रिकेट दिग्गज की बायोपिक को प्रमुख प्रोडक्शन हाउस टी सीरीज बड़े पैमाने पर बना रही है। इसके लिए पहले ही आधिकारिक औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।