महंगी जुदाई! चहल-धनश्री नहीं, ये हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक

Published : Mar 20, 2025, 03:11 PM IST
yuzvendra chahal dhanashree verma

सार

Chahal-Dhanashree Alumni : युजवेंद्र चहल-धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है। उनका 4.75 करोड़ में सेटलमेंट हुआ है। दुनिया में कई तलाक में सेटलमेंट के लिए अरबों-खरबों रुपए देने पड़े हैं। एक में तो एलिमनी पाने वाली महिला देश की सबसे अमीरों में शामिल हो गई। 

Chahal-Dhanashree Divorce : क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का 5 साल पुराने रिश्ते पर अब फुल स्टॉप लग गया है। दोनों का अब तलाक हो चुका है। बॉम्बे हाईकोर्ट के आदेश पर फैमिली कोर्ट ने गुरुवार, 20 मार्च को को फैसला सुनाया। दोनों की शादी 22 दिसंबर 2020 को हुई थी और पिछले 2.5 साल से दोनों अलग-अलग रह रहे थे। चहल-धनश्री का का सेटलमेंट 4.75 करोड़ रुपए में हुआ है। लेकिन दुनिया में कई ऐसे तलाक हैं, जिनमें सेटमेंट के लिए अरबों-खरबों रुपए देने पड़े हैं। आइए जानते हैं दुनिया के 5 सबसे महंगे तलाक के बारें में...

1. बिल गेट्स और मेलिंडा गेट्स का तलाक 

माइक्रोसॉफ्ट के फाउंडर बिल गेट्स (Bill Gates) ने शादी के 27 साल बाद 3 मई, 2021 में पत्नी मेलिंडा गेट्स से तलाक ले लिया था। इस तलाक से मेलिंडा को 73 अरब डॉलर (Alimony) मिले थे। फोर्ब्स की रिपोर्ट के अनुसार, मेलिंडा को अलग-अलग कंपनियों के 6.3 अरब डॉलर के शेयर भी मिले थे।

2. जेफ बेजोस और मैकेंजी स्कॉट का तलाक 

अमेजन फाउंडर जेफ बेजोस (Jeff Bezos) ने अपनी पत्नी मैकेंजी स्कॉट से 2019 में तलाक लिया था। इसके बदले मैकेंजी को अमेजन के 4 प्रतिशत शेयर मिले थे, जिसकी वैल्यू 38 अरब डॉलर से भी ज्यादा थी।

3. एलेक विल्डनस्टीन और जोसलिन विल्डनस्टीन का डिवोर्स 

फ्रेंच-अमेरिकन बिजनसमैन एलेक विल्डनस्टीन और उनकी पत्नी जोसलिन विल्डनस्टीन ने 21 साल साथ रहने के बाद साल 1999 अलग होने का फैसला किया था। इस तलाक के बदले जोसलिन को 3.8 अरब डॉलर का गुजारा भत्ता मिला था।

4. रूपर्ट मुर्डोक और मारिया तोर्व 

ऑस्ट्रेलियन-अमेरिकन बिजनेसमैन रूपल्ट मुर्डोक (Rupert Murdoch) शादी के 31 साल बाद 1998 में अपनी पत्नी से तलाक लेने के बाद 1.7 अरब डॉलर में सेटलमेंट किया था। उनका तलाक दुनिया के सबसे महंगे तलाक में शामिल है।

5. बर्नी एक्लेस्टोन और स्लाविका रैडिक का तलाक 

फॉर्मूला वन के पूर्व बॉस और ब्रिटेन के सबसे रईस की लिस्ट में शामिल बर्नी एक्लेस्टोन ने जब क्रोएशियाई मॉडल स्लाविका रैडिक को डिवोर्स लिया था, तब 1.2 अरब डॉलर में सेटलमेंट किया था। इस एलिमनी से स्लाविका एक झटके में ब्रिटेन की सबसे अमीर महिला बन गई थीं।

PREV

Recommended Stories

सारा तेंदुलकर के 5 वीडियो, जो सोशल मीडिया पर जमकर हुईं वायरल!
साल 2025 के 5 यादगार क्रिकेट मोमेंट, जिसे नहीं भूलना चाहेगा कोई फैन