IPL 2025: बटलर-फिलिप्स के आने के बाद GT की बल्लेबाजी मजबूत, गेंदबाजी में रबाडा-सिराज जैसे धाकड़, देखें घातक Playing 11

Published : Mar 20, 2025, 02:07 PM IST
Gujrat Titans

सार

Gujarat Titans Playing 11 Predictions: IPL 2025 के लिए गुजरात टाइटंस की टीम ने भी अपनी कमर कस ली है। GT का पहला मुकाबला 25 मार्च को पंजाब किंग्स के खिलाफ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन टीम की प्लेइंग 11 पर सबकी निगाहें होंगी। 

GT Playing 11 Predictions: IPL 2025 का महाकुंभ 22 से शुरू हो रहा है। 74 दिनों तक चलने वाले इस बिग मेगा इवेंट में कुल 10 टीमों के बीच कांटेदार टक्कर देखने को मिलेगी। सभी फ्रेंचाइजी ने इस सीजन के लिए मेगा ऑक्शन में धमाकेदार खिलाड़ियों को जोड़ा है। इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में भी ज्यादातर चर्चे CSK और MI के हो रहे हैं। वहीं, RCB भी रेस में बनी हुई है। लेकिन, इस साल गुजरात टाइटंस ने भी धमाकेदार टीम तैयार कर ली है। हार्दिक पांड्या की कप्तानी में 2022 में ट्रॉफी जीतने वाली GT एक बार फिर से नए कप्तान के साथ तैयार है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम की प्लेइंग 11 पर सबकी नजरें रहने वाली हैं।

शुभमन गिल की कप्तानी में होने वाली है कठिन परीक्षा

गुजरात टाइटंस की कमान इस सीजन भी शुभमन गिल ही संभालने वाले हैं। IPL 2024 में भी गिल ही कप्तानी कर रहे थे, लेकिन टीम कुछ खास नहीं कर पाई और ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। अब नए सीजन में एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ियों के साथ टीम उतरने के लिए तैयार है। गिल खुद लाजवाब फॉर्म से गुजर रहे हैं और ODI क्रिकेट में नंबर 1 बल्लेबाज हैं। वहीं, टीम इंडिया के उपकप्तान भी बन चुके हैं। उनके पास टीम को लीड करने की पूरी काबिलियत है। ऐसे में वो अच्छे से गेंदबाज और बल्लेबाज का इस्तेमाल मैच के दौरान कर सकते हैं।

GT के पास धुरंधर बल्लेबाजों की भरी हुई है फौज

GT की बल्लेबाजी पर एक नजर डालें, तो कप्तान शुभमन गिल के साथ जोस बटलर ओपनिंग करते हुए नजर आने वाले हैं। उनके बाद नंबर 3 पर साईं सुदर्शन की जगह बनती हुई दिखाई दे रही है। फिर मिडिल ऑर्डर का भार अनुज रावत, ग्लेन फिलिप्स और महिपाल लोमरोर और के कंधों पर होगा। फिनिशर की भूमिका में शाहरुख खान, शेरफेन रदरफोर्ड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, करीम जन्नत और वाशिंगटन सुंदर दिखेंगे।

गुजरात टाइटंस की धाकड़ गेंदबाजी को रोकना मुश्किल

इस नए सीजन गुजरात की गेंदबाजी काफी कमाल की दिख रही है। टीम में पहली बार मोहम्मद सिराज खेलते हुए दिखेंगे। उनके साथ नई गेंद से गेराल्ड कोएटजी, ईशांत शर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, कगीसो रबाडा और कुलवंत खेजरोलिया में से गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे। वहीं, स्पिन में राशिद खान, वाशिंगटन सुंदर, ग्लेन फिलिप्स, साईं किशोर और गुरनूर बरार शामिल हैं। इन नामों में कई ऐसे गेंदबाज हैं, जो इंटरनेशनल लेवल पर परचम लहरा चुके हैं।

PREV

Recommended Stories

3 क्रिकेटरों ने कोच को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, सिर पर लगी गंभीर चोट-टूटा कंधा
रोहित–SKY–विराट के बाद अब पांड्या, T20 में भारत के टॉप 100+ सिक्स हिटर