यूजवेंद्र चहल से एलीमनी में 60 करोड़ ले गई धनश्री वर्मा? फैमिली मेंबर ने बताई सच्चाई, एक क्लिक में पढ़ें

Published : Feb 22, 2025, 01:00 PM IST
Chahal Dhanashree divorced

सार

यूजी चहल और धनश्री वर्मा के बीच तलाक हो चुका है। कई लोगों का मानना था कि धनश्री ने यूजी से एलीमनी में 60 करोड़ रुपए की मांग की है। लेकिन, अब इससे पर्दा उठ गया है। उनके परिवार वालों ने स्पष्ट किया है। 

Yuzvendra Chahal and Dhanashree Verma Divorced: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा शादी के 4 साल बाद अब अलग हो चुके हैं। दोनों ने तलाक ले लिया है। इसी बीच कई जगह यह अफवाह फैलाई जा रही थी, कि धनश्री ने यूजी से एलीमनी के रूप में 60 करोड़ रुपए की बड़ी राशि की डिमांड की है। इसमें कितनी सच्चाई है, इसके बारे में सच सामने आया है। दरअसल, धनश्री के फैमिली वालों ने इसपर खुलकर बात की है और एलिमनी से जुड़ी चीजों के बारे में बताया है।

एलिमनी को लेकर धनश्री के परिवार ने दिया स्पष्ट जवाब

यूजी चहल से तलाक होने के बाद धनश्री वर्मा के फैमिली वालों ने न्यूज चैनल बॉम्बे टाइम्स से बातचीत की और बताया कि "गुजारा भत्ता के बारे में जो अफवाहें फैलाई जा रही है, इसमें थोड़ी भी सच्चाई नहीं है। मैं इसे लेकर पूर्ण रूप से यह क्लियर बता दूं कि हमने किसी तरह से एलीमनी राशि के बारे में न जिक्र किया और न ही कुछ डिमांड की है। इसे लेकर जो रिपोर्ट्स बनाए जा रहे हैं, यह झूठ है।"

'नई सेटिंग हो गई क्या?' यूजी चहल ने दिखाया हीरो वाला लुक, फैंस ने कर दिया बड़ा सवाल, धनश्री हुईं ट्रोल

पैसे की डिमांड पर फैंस द्वारा धनश्री की किया जा रहा था ट्रोल

बता दें, कि सोशल मीडिया पर धनश्री वर्मा के ऊपर आरोप लगाए जा रहे थे कि उन्होंने चहल से एलीमनी में 60 करोड़ रुपए की डिमांड की है। इस खबर को सुनते ही यूजी के फैंस भड़क और धनश्री को लगातार ट्रोल किया जाने लगा। लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देने में लगे थे। कोई धनश्री को 'चीटर' कह रहा था, तो कुछ लोग उन्हें 'मौका का फायदा उठाने वाली लड़की' बैंक रहा था।

लगातार चहल और धनश्री के बीच उड़ रही थी तलाक की अफवाह

चहल और धनश्री के बीच लंबे समय से अनबन की खबरें सोशल मीडिया पर सामने आ रही थी। पिछले साल 2024 में दोनों ने अपनी मैरेज एनिवर्सरी भी सेलिब्रेट नहीं की। साथ ही, उन्होंने इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया। चहल ने धनश्री के साथ वाली तस्वीरें भी डिलीट कर दी। जिसके बाद तलाक की खबरों को जोर मिला और अब यह पूरी तरह से साफ हो गया, कि दोनों अलग हो चुके हैं।

'ठुकरा के मेरा प्यार,' यूजी चहल के पोस्ट पर फैन ने दी खास सलाह, धनश्री को लपेटा

PREV

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने