सार

Yuzvendra Chahal: टीम इंडिया के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। जिसके बाद फैंस ने उन्हें मजेदार कमेंट करते हुए कुछ स्पेशल सलाह दी है। आईए उसपर एक नजर डालते हैं।

 

Yuzvendra Chahal Instagram Post: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल इन दिनों काफी ज्यादा चर्चा का विषय बने हुए हैं और इसके पीछे की मुख्य वजह उनकी पत्नी धनश्री वर्मा रही हैं। खबर निकलर सामने आ रही थी, कि दोनों शादी के 4 साल बाद अलग होने जा रहे हैं। इस खबर को सुनकर फैंस बेहद हैरान रह गए और तरह-तरह की बातें करने शुरू कर दिए। किसी ने यूजी को गलत बोला, तो कोई धनश्री को ट्रोल करने में लग गए। हालांकि, दोनों के बीच अभी इसकी कोई ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है। इसी बीच अब चहल ने एक मजेदार पोस्ट अपने अकाउंट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। फैंस ने भी उनके मजे लेने शुरू कर दिए।

दरअसल, क्रिकेटर युजवेंद्र चहल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरें शेयर की और उसमें कुछ शानदार कैप्शन भी लिखा। इस तस्वीर के माध्यम से आप देख सकते हैं कि यूजी के ऊपर कोई प्रेशर दिखाई नहीं दे रहा है। वह बिल्कुल मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कुछ तस्वीरें शेयर की और लिखा कि "कौन है वो जिसने मुझे मुड़कर नहीं देखा।" जिसके बाद फैंस ने अपनी प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दी। एक फैंस ने तो उन्हें एक स्पेशल गाने सुनने की सलाह भी दे डाली।

View post on Instagram
 

यूजी चहल को एक यूजर ने दी स्पेशल सलाह

चहल के पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा कि "आप ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी, इस गाने को आप रोज पांच बार सुनिए अच्छा लगेगा।" फैंस के इस मजेदार कमेंट ने उनके पोस्ट को और भी शानदार बना दिया। दोनों के अलग होने की खबर के बाद फैंस भी दो भागों में बंट गए हैं। कोई यूजी चहल को सपोर्ट करता दिख रहा है, तो उनकी पत्नी धनश्री वर्मा के साथ खड़ा है।

सानिया मिर्ज़ा ने दुबई वाले घर से शोएब मलिक का नाम हटाया

धनश्री वर्मा भी अपने पोस्ट से बटोरती हैं सुर्खियों

धनश्री वर्मा भी अपने पोस्ट को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। वह भी अक्सर अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करती रहती हैं। तलाक के खबरों के बीच दोनों अपने अपने कार्यों में व्यस्त नजर आ रहे हैं। क्या हुआ है क्या नहीं? इसके बारे में कुछ नहीं दिखाया है।

यह भी पढ़ें:सूर्या-संजू के खराब फॉर्म ने बढ़ाई गौतम गंभीर की चिंता, बल्ले से लगातार फ्लॉप