मरना क्यों करना चाहते थे युजवेंद्र चहल? उस भयानक दिन को क्रिकेटर ने कुछ यूं किया याद

Published : Aug 01, 2025, 08:59 AM ISTUpdated : Aug 01, 2025, 10:31 AM IST
Yuzvendra-chahal-talk-about-his-divorce

सार

Yuzvendra Chahal Divorce Interview: भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इसी साल मार्च में अपनी वाइफ धनश्री वर्मा से तलाक लिया था, अब उन्होंने एक पॉडकास्ट के दौरान अपने डिवोर्स और अपनी हालत पर खुलकर बात की।

Yuzvendra Chahal Depression Story: भारतीय लेग स्पिनर और आईपीएल में पंजाब किंग्स के धाकड़ प्लेयर युजवेंद्र चहल अपने जॉली नेचर के लिए जाने जाते हैं। लेकिन हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान स्पिनर ने अपनी रिश्ते और एंजाइटी इशू को लेकर खुलकर बात की। उन्होंने बताया कि वह अपने रिलेशनशिप में इतना ज्यादा उलझ गए थे कि डिप्रेशन का शिकार हो गए थे और खुदकुशी करने का भी सोच लिया था। आइए आपको दिखाते हैं चहल के इस वायरल पॉडकास्ट का वीडियो, जिसमें वह अपनी लाइफ के हर पहलू के बारे में खुलकर बात कर रहे हैं।

डिप्रेशन में आकर खुदकुशी करना चाहते थे चहल (Yuzvendra Chahal suicide thoughts)

इंस्टाग्राम पर rajshamani नाम से बने पेज पर भारतीय लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल का एक वीडियो शेयर किया गया है। इसमें वह राज शमानी के पॉडकास्ट में अपने रिलेशन और तलाक को लेकर खुलकर बात कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मैरिड लाइफ में चल रही टेंशन की वजह से वह डिप्रेशन में चले गए थे। उन्होंने क्रिकेट से ब्रेक ले लिया था और खुदकुशी करने का भी सोच लिया था। चहल ने अपने इंटरव्यू के दौरान बताया कि उस समय मेरा दिमाग बिल्कुल काम करना बंद कर चुका था। मैं केवल 2 से 3 घंटे सो पाता था, बाकी समय में अपने खास दोस्तों से बात करता था।

 

और पढे़ं- Love Birds in London: खुल्लम खुल्ला लंदन की सड़कों पर घूम रहे आरजे महवश और युजवेंद्र चहल, वायरल वीडियो ने खोले सारे राज

युजवेंद्र चहल के पॉडकास्ट की 5 बड़ी बातें (Chahal emotional revelation)

1. युजवेंद्र चहल ने इस पॉडकास्ट में कई बड़े खुलासे किए। उन्होंने कहा कि तलाक के वक्त उन्हें धोखेबाज तक कहा गया था। इस पर वो काफी दुखी हुए। उन्होंने कहा कि मैं धोखेबाज नहीं हूं। आप मुझसे ज्यादा वफादार आदमी कहीं नहीं ढूंढ पाओगे। मैंने किसी को धोखा नहीं दिया।

2. क्या दूसरे रिलेशन के लिए तैयार है युजवेंद्र चहल? इस पर यूजी चहल ने अजीब सा फेस बनाते हुए कोई भी रिएक्शन नहीं दिया।

3. चहल ने इस इंटरव्यू के दौरान बताया कि चार-पांच महीने डिप्रेशन की वजह से उनका फेस श्रिंक हो जाता था, वह घर से बाहर तक नहीं निकल पाते थे।

4. डिवोर्स के वक्त चहल ने एक टी शर्ट पहनी थी, जिस पर लिखा था बी योर ओन शुगर डैडी (Be Your Own Sugar Daddy), इस पर चहल ने कहा कि मैं एक मैसेज देना चाहता था और वह मैंने दिया।

5. जब चहल से उनके सबसे हार्ड मोमेंट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि 2019 वर्ल्ड कप सेमी फाइनल भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। युजवेंद्र ने इसे अपना सबसे बुरा वक्त बताया और कहा कि वो उस समय बेहतर गेंदबाजी कर सकते थे।

धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक (Chahal and Dhanashree Verma separation)

बता दें कि फेमस यूट्यूबर और डांसर धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल की मुलाकात एक ऑनलाइन डांस क्लास के जरिए हुई थी। दोनों की लव स्टोरी वहीं से शुरू हुई। उन्होंने 2020 में सगाई की, इसके बाद दिसंबर 2020 में दोनों शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, उनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं चल पाई और मार्च 2025 में दोनों का तलाक हो गया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!