IND vs ENG 5th Test: ओवल की हरी पिच और बरसात का अलर्ट, क्या भारत बचा पाएगा सीरीज?

Published : Jul 31, 2025, 01:36 PM IST
IND-vs-ENG-5th-Test

सार

IND vs ENG 5th Test 2025: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला लंदन के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। यहां मौसम का हाल कैसा रहने वाला और पिच रिपोर्ट कैसी है, आइए जानें...

The Oval Pitch Report Today: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज का पांचवा और आखिरी मुकाबला भारत बनाम इंग्लैंड लंदन के द ओवल मैदान पर 31 जुलाई से 4 अगस्त तक खेला जाएगा। इस सीरीज की बात की जाए तो इंग्लैंड 2-1 आगे चल रही है। ऐसे में भारत इस मैच को जीतकर सीरीज को बराबरी पर खत्म करना चाहेगा। लंदन के द ओवल मैदान की पिच कैसी है, यहां पर मौसम का हाल क्या रहने वाला है? बल्लेबाजों और गेंदबाजों को क्या इससे फायदा होगा, आइए आपको बताते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट, पिच रिपोर्ट (IND vs ENG pitch report)

लंदन के द ओवल मैदान पर हरी घास है, जिसके चलते भारत बनाम इंग्लैंड पांचवा टेस्ट मैच हाई स्कोरिंग हो सकता है। पिछले कुछ समय में इस पिच पर रनों का अंबार लगा है। हाल ही में हुए काउंटी मैच में सरे ने इस मैदान पर 820 रन बनाए थे। ऐसे में टॉस जीतकर जो भी टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आएगी, उसके लिए हरी घास फायदेमंद होने वाली है और इस पिच पर बड़े रन का स्कोर बन सकता है।

और पढ़ें- IND vs ENG: कौन है ओली पोप? कप्तानी में अब तक कैसा रहा रिकॉर्ड- जानें

भारत बनाम इंग्लैंड मौसम का हाल (London weather forecast Oval Test)

भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में लंदन के मौसम की बात की जाए, तो गुरुवार को 45% बारिश होने की संभावना है। जबकि, 70% तक नमी और 13 किलोमीटर प्रति घंटे हवा चलने की उम्मीद है। दूसरे दिन बारिश की संभावना 20% तक है। वहीं, तीसरे, चौथे और पांचवें दिन भी 20% तक बारिश होने की उम्मीद है। लेकिन पहले दिन मैच में बारिश रुकावट पैदा कर सकती है।

कब-कहां-से देखें भारत बनाम इंग्लैंड मुकाबला (India vs England live match timing)

भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवा टेस्ट मैच लंदन के द ओवल मैदान पर भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 से शुरू होगा। आप इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और जियो हॉटस्टार पर लाइव देख सकते हैं।

भारत बनाम इंग्लैंड प्लेइंग 11 (IND vs ENG playing XI Oval)

भारतीय टीम- शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरैल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप और अर्शदीप सिंह।

इंग्लैंड टीम- जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रुक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने