Ollie Pope Captaincy Record: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने बड़ा बदलाव करते हुए कप्तान को ही बदल दिया। उनकी जगह ओली पोप को कप्तानी सौंप गई है। इससे पहले भी वो कई मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी कर चुके हैं। 

England New Test Captain vs India: तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज के 5वें और आखिरी मुकाबले से एक दिन पहले इंग्लिश टीम ने बड़ा बदलाव करते हुए अपने कप्तान को आराम दिया। बेन स्टोक्स की जगह ओली पोप को कप्तानी सौंप गई है, जो 31 जुलाई से 4 अगस्त तक लंदन के द ओवल मैदान पर होने वाले पांचवें टेस्ट मैच में टीम की कप्तानी करते नजर आएंगे। इंग्लिश टीम अभी मजबूत स्थिति में है और भारत से 2-1 से आगे चल रही है। ऐसे में ओली पोप के कंधों पर ज्यादा भार नहीं है। लेकिन अब तक के उनके कप्तानी के रिकॉर्ड पर नजर डालें, तो वह कैसा रहा हैं, आइए जानते हैं...

ओली पोप की कप्तानी के रिकार्ड्स (IND vs ENG 5th test captain)

इंग्लैंडटीम के नए कप्तान ओली पोप ने चार मैचों में इंग्लिश टीम की कप्तानी की है, इसमें इंग्लैंड को 3 में जीत मिली है।

ओली पोप ने सबसे पहले अगस्त 2024 में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, जिसमें उन्हें दो मैच में जीत मिली थी। पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 5 रन से जीत दर्ज की थी। इसके बाद लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच को इंग्लैंड ने 190 रनों से जीता था। वहीं, तीसरा टेस्ट मैच श्रीलंका की झोली में गया और उसने 8 विकेट से जीत दर्ज की।

अक्टूबर 2024 में ओली पोप ने पाकिस्तान के खिलाफ एक टेस्ट मैच में इंग्लैंड की कप्तानी की थी, इसमें इंग्लैंड ने 47 रनों से मैच जीता था।

और पढ़ें- IND vs ENG: ओवल टेस्ट मैच में इंग्लैंड की टीम में हुआ बड़ा बदलाव, चार खिलाड़ी टीम से बाहर

बतौर कप्तान ओली पोप ने बनाएं कितने रन (Ollie Pope batting record as captain)

बतौर कप्तान ओली पोप ने चार मुकाबले खेले हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैनचेस्टर में हुए टेस्ट में उन्होंने दोनों पारियों में केवल 6-6 रन बनाए थे। इसके अलावा, लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट मैच में ओली पोप ने पहली पारी में 1 और दूसरी पारी में 17 रन बनाए थे। श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में ओली पोप में शानदार पारी खेलते हुए 154 रन बनाए थे। हालांकि, इस मैच में श्रीलंका की जीत हुई थी। वहीं, अक्टूबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ कप्तानी करते हुए वह जीरो पर आउट हो गए थे। इस तरह से ओली पोप ने बतौर कप्तान चार टेस्ट मैच में 191 रन बनाए हैं।

ओली पोप का क्रिकेट करियर (Ollie Pope test career stats)

ओली पोप के अब तक की क्रिकेट करियर की बात की जाए, तो उन्होंने 60 टेस्ट मैच में 3558 रन बनाए हैं। जिसमें उनके नाम 9 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। उन्होंने एक डबल सेंचुरी भी लगाई है। इसके अलावा वनडे और टी 20 में अभी तक उन्होंने डेब्यू नहीं किया है। भारत के खिलाफ मौजूदा तेंदुलकर-एंडरसन सीरीज की 7 पारियों में वो 257 रन बना चुके हैं, जिसमें एक शतक और एक अर्धशतक शामिल है।