3 बच्चों को लेकर मैदान पहुंची मेसी की वाइफ, इस तरह सेलिब्रेट की जीत

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में आखिरकार अर्जेंटीना की टीम विजेता बन गई। कतर में खेले गए फाइनल मुकाबले में पेनल्टी शूटआउट में अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर तीसरी बार ट्रॉफी अपने नाम की।

Deepali Virk | Published : Dec 19, 2022 2:28 AM IST


स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) में रविवार को रोमांच से भरपूर मुकाबला खेला गया। जहां फ्रांस और अर्जेंटीना (Argentina vs France) की टीम आमने-सामने आई और एक दूसरे को कड़ी टक्कर दी। आखिरकार मैच का फैसला पेनल्टी शूटआउट में हुआ और अर्जेंटीना ने फ्रांस को 4-2 से हराकर विश्व विजेता का खिताब अपने नाम किया। इसके साथ लियोनेल मेसी (Lionel Messi) का सपना पूरा हो गया, क्योंकि 36 साल बाद अर्जेंटीना ने तीसरी ट्रॉफी अपने नाम की है। जीत के बाद मेसी और उनकी टीम ही नहीं बल्कि मेसी के घर वाले भी मैदान पर आए उनकी जीत को सेलिब्रेट किया।

मेसी के बीवी बच्चों ने की जीत सेलिब्रेट
अर्जेंटीना की जीत के बाद जहां टीम ने पूरे मैदान में घूम कर जश्न मनाया। कई खिलाड़ियों ने अपनी टी-शर्ट तक उतार दी, तो वहीं लियोनेल मेसी की वाइफ एंटोनेला रोकुज़ो (Antonella Roccuzzo) और उनके तीनों बच्चे मैदान पर नजर आए। तीनों ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई हैं। जिसमें मेसी का नाम और उनका जर्सी नंबर 10 लिखा हुआ है।

मेसी की वाइफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी तस्वीरें शेयर की। जिसमें वह मेसी के साथ जीत को सेलिब्रेट करती नजर आ रही हैं। एक तस्वीर में उनके दो बच्चे ट्रॉफी को चूम रहे हैं। तो दूसरी तस्वीर में मेसी की वाइफ ट्रॉफी को गले लगाती नजर आ रही है। तीसरी तस्वीर में मेसी और उनकी वाइफ ट्रॉफी हाथ में लिए हुए बड़े खुश नजर आ रहे हैं। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और महज 5 घंटे के अंदर ही 8 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।

ऐसा रहा मैच का रोमांच 
फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो कतर के लुसैल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में अर्जेंटीना ने शानदार शुरुआत की। पहला गोल मेसी ने पेनाल्टी के जरिए किया। इसके बाद डिमारिया ने एक अन्य गोल करके फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बना ली। लेकिन सेकंड हाफ मुकाबले में फ्रांस ने यह बढ़त को बराबर कर दिया और 97 सेकेंड के अंदर ही दो गोल दागकर मैच में बराबरी कर ली। 90 मिनट के खेल के बाद दोनों टीमें बराबरी थी, इसलिए 8 मिनट का समय और बढ़ाया गया। लेकिन दोनों में से कोई गोल नहीं कर पाया। इसके बाद 30 मिनट के एक्स्ट्रा टाइम में दोनों टीमों ने एक-एक गोल किया और मुकाबले को फिर 3-3 की बराबरी पर ला दिया। इसके बाद शुरू हुआ पेनल्टी शूटआउट का दौर। जिसमें पहला गोल मेसी ने अपनी टीम के लिए किया। वहीं दूसरी ओर एमबाप्पे ने अपनी टीम को भी पहला गोल करके दिया। लेकिन इसके बाद फ्रांस की टीम केवल एक और गोल कर पाई, जबकि अर्जेंटीना की टीम ने 4 में से 4 गोल दागे और इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज करवा लिया।

यह भी पढ़ें: FIFA World 2022: 7 साल पहले की भविष्यवाण सच साबित हुई, ट्रैवलर पोलंको ने जैसा कहा वैसा हुआ
FIFA World Cup 2022 का खिताब अर्जेंटीना के नाम, मेसी ने रोमांच की सारी हदें तोड़ीं, एमबापे को गोल्डेन बूट

Read more Articles on
Share this article
click me!