FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना की जीत के बाद लियोनेल मेसी ने लिखा इमोशनल मैसेज

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद अर्जेंटीना के कप्तान लियोनेल मेसी ने अपनी टीम और फैंस के लिए इमोशनल मैसेज लिखा।

Deepali Virk | / Updated: Dec 19 2022, 04:00 PM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का समापन हो गया है और यह वर्ल्ड कप दुनिया के मशहूर फुटबॉलर लियोनेल मेसी (Lionel Messi) के लिए बहुत खास रहा, क्योंकि उन्होंने अपने करियर का पहला फीफा विश्व कप खिताब जीता। इससे पहले उनकी कप्तानी में अर्जेंटीना ने 2014 में फाइनल में प्रवेश किया था, लेकिन फाइनल में उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा, पर इस बार मेसी की कप्तानी वाली अर्जेंटीना ने रविवार को हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले में फ्रांस को पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से करारी शिकस्त देकर इस महा लीग में जीत दर्ज की। इसके बाद मेसी ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी टीम के लिए भावुक मैसेज लिखा।

मेसी का टीम को सलाम
लियोनेल मेसी ने रविवार को फ्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जीत के बाद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया। जिसमें उन्होंने कई सारी तस्वीरों के साथ ही अपनी टीम के लिए एक मैसेज भी लिखा- "विश्व विजेता! मैंने इसका कई बार सपना देखा, मैं इसे इतना चाहता था कि मुझे विश्वास नहीं हो रहा है। मेरे परिवार को बहुत-बहुत धन्यवाद, उन सभी को जिन्होंने मेरा समर्थन किया और उन सभी को भी जिन्होंने हम पर विश्वास किया। हम एक बार फिर दिखाया कि जब हम एक साथ लड़ते हैं और एकजुट होते हैं तो हम वह हासिल करने में सक्षम होते हैं जो हम करने के लिए तैयार होते हैं। योग्यता इस टीम की है, जो व्यक्तियों से ऊपर है, यह सभी की ताकत है जो एक ही सपने के लिए लड़ रहे हैं जो सभी अर्जेंटीना का भी सपना था। हमने कर दिखाया! अर्जेंटीना... हम बहुत जल्द एक-दूसरे को देखने वाले हैं। सोशल मीडिया टीम मेसी की यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रही है और अब तक 3 करोड़ 89 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं।"

Latest Videos

अभी रिटायर नहीं होंगे मेसी
बता दें कि रविवार को ही मेसी ने घोषणा की कि वह फ्रांस को हराकर अपनी राष्ट्रीय टीम के साथ 2022 फीफा विश्व कप का खिताब हासिल करने के बाद अर्जेंटीना के लिए फुटबॉल खेलना जारी रखेंगे। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा, "नहीं, मैं अर्जेंटीना की राष्ट्रीय टीम से रिटायर नहीं होने जा रहा हूं। मैं एक चैंपियन के रूप में खेलना जारी रखना चाहता हूं।"

ऐसा रहा मेसी का फाइनल मुकाबला 
अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मुकाबले की बात की जाए तो इस मैच में लियोनेल मेसी ने पेनल्टी शूटआउट के जरिए अपनी टीम के लिए पहला और महत्वपूर्ण गोल किया। इसके बाद एंजेल डि मारिया ने अपनी टीम के लिए दूसरा गोल दागा और पहले हाफ में फ्रांस पर 2-0 की बढ़त बनाई। लेकिन दूसरे हाफ में फ्रांस ने बराबरी कर ली और मैच 2-2 पर खत्म हुआ। इसके बाद आधे घंटे मैच का समय और बढ़ाया गया जिसमें मेसी ने एक और गोल दागा। वहीं, फ्रांस की टीम से एम्बाप्पे ने भी एक गोल कर वापस से बराबरी कर ली। इसके बाद पेनाल्टी शूट आउट हुआ जिसमें लियोनेल मेसी और 3 अन्य खिलाड़ियों ने गोल किया और अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि अर्जेंटीना ने 1986 के बाद अपना तीसरा विश्व कप जीता है।

यह भी पढ़ें: Fifa World Cup 2022: इतनी प्रॉपर्टी के मालिक हैं लियोनेल मेसी, देखें उनके लग्जीरियस शौक

FIFA में छाया इन खूबसूरत हसीनाओं को जादू, देखें कैसे मैदान पर लगाया ग्लैमर का तड़का

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh