IND vs WI : गब्बर की वापसी से वेस्ट इंडीज के क्लीन स्वीप की बढ़ी उम्मीदें, शिखर धवन- रोहित शर्मा करेंगे ओपन

ओपनर बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के साथ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वहीं अब शिखर धवन कोविड से उबर गए हैं। धवन पूरी लय में आ गए तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। 

स्पोर्टस डेस्क। वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs WI) की आगाज से पहले कोविड संक्रमित हुए ओपनर बेट्समैन शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अब स्वस्थ हो गए हैं। वहीं वेस्ट इंडीज के साथ तीसरे और अंतिम मैच में शिखर धवन धमाल मचा सकते हैं। भारतीय टीम क्लीन स्वीप करने के इरादे से इस मैच में उतरेगी। वहीं इंडिया टीम के गब्बर कहे जाने वाले शिखर धवन अपनी फॉर्म में लौटने का इरादा जाहिर कर सकते हैं।  बता दें कि एक लंबे अंतराल के बाद शिखर धवन और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की ओपनिंग जोड़ी मैदान पर रंग जमाते हुए नजर आएगी। 

ये भी पढ़ें-IPL Mega Auction 2022: ये हैं आईपीएल के सबसे वैल्युएबल विदेशी प्लेयर, जानें किस खिलाड़ी का है कितना

ओपनर बल्लेबाज धवन समेत चार खिलाड़ी वेस्ट इंडीज के साथ वनडे सीरीज शुरू होने से पहले कोरोना पॉजिटिव हो गए थे। वहीं अब शिखर धवन कोविड से उबर गए हैं। धवन पूरी लय में आ गए तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को ध्वस्त कर सकते हैं। रोहित शर्मा के साथ पहले मैच में ईशान किशन (Ishan Kishan) ने तो वहीं दूसरे मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने पारी का आगाज किया था। अब धवन के लौटने के बाद एक बार फिर दर्शकों को दो सबसे बेस्ट सलामी बल्लेबाजों की कदमताल देखने को मिलेगी।  

Latest Videos

रोहित शर्मा ने धवन की वापसी की दी थी जानकारी
बता दें कि दूसरे मैच में 44 रन से मिली विजय के बाद इंडिया टीम के कैप्टन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि शिखर धवन अंतिम  मैच में मैदान में उतरेंगे। उन्होंने कहा था, ‘शिखर अगला मैच खेलेगा, बात हमेशा नतीजे की नहीं होती है उसे मैदान पर समय बिताने की आश्यकता है। 

ये भी पढ़ें-IIND vs WI: अंडर 19 वर्ल्ड चैंपियन जूनियर टीम इंडिया ने शाह के साथ शान से देखा भारत-वेस्टइंडीज

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
धवन की वापसी के बाद श्रेयस अय्यर टीम से बाहर हो सकते हैं। इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया है। पहले दोनों मैचों में वेस्टइंडीज को 176 और 193 रन ही बनाने दिए थे। वहीं टीम मैनेजमेंट निश्चित तौर पर नए खिलाड़ियों के साथ बहुत दिनों से टीम से बाहर चल रहे खिलाड़ियों को मौका दे सकता है। लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) भी अपनी चोट से उबर गए हैं। टीम के पास लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) का भी ऑप्शन है, इन दोनों में से किसी एक को मौका मिल सकता है। ऐसा हुआ तो  युजवेंद्र चहल या वॉशिंगटन सुंदर को अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलेगी। इंदौर के फास्ट बॉलर आवेश खान टीम प्लेइंग इलेवन के दावेदार हैं। ऐसे में मोहम्मद सिराज ग्राउंड की बजाए ड्रेसिंग रूम में बैठ सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-IIND vs WI: 15 साल से विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं हारा भारत, देखें टीम इंडिया के ये शानदार

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), मयंक अग्रवाल, रुतुराज गायकवाड़, शिखर धवन, विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेट) -कीपर), दीपक चाहर, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मो. सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अवेश खान, शाहरुख खान।

ये भी पढ़ें-I इस विदेशी क्रिकेटर ने कोलकाता के ईडन गार्डन्स के नाम पर किया अपनी बेटी का नामकरण  

वेस्टइंडीज: कीरोन पोलार्ड (कप्तान), फैबियन एलन, नक्रमाह बोनर, डैरेन ब्रावो, शमरह ब्रूक्स, जेसन होल्डर, शाई होप, अकील होसेन, अल्जारी जोसेफ, ब्रैंडन किंग, निकोलस पूरन, केमार रोच, रोमारियो शेपर्ड, ओडियन स्मिथ, हेडन वॉल्श जे आर।
 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025