ICC test ranking; स्मिथ को पछाड़कर 3 महीने बाद फिर नंबर एक पर पहुंचे विराट कोहली

Published : Dec 04, 2019, 01:57 PM ISTUpdated : Dec 04, 2019, 02:32 PM IST
ICC test ranking; स्मिथ को पछाड़कर 3 महीने बाद फिर नंबर एक पर पहुंचे विराट कोहली

सार

आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन महीने बाद एक बार फिर नंबर एक रैंक हासिल कर ली।

नई दिल्ली. आईसीसी ने नई टेस्ट रैंकिंग जारी कर दी है। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीन महीने बाद एक बार फिर नंबर एक रैंक हासिल कर ली। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया। स्मिथ इस साल सितंबर में नंबर बन बने थे।

द अफ्रीका, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कोहली ने शानदार प्रदर्शन किया। वहीं, स्टीव स्मिथ पाकिस्तान के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए। नई रैंकिंग के मुताबिक, कोहली के 928 रेटिंग अंक हो गए हैं। वहीं, स्मिथ के 923 रेटिंग अंक हैं।

टॉप 5 खिलाड़ी

खिलाड़ी         देश        अंक
विराट कोहलीभारत 928
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलिया 923
केन विलियमसनन्यूजीलैंड 877
चेतेश्वर पुजारा भारत 791
वॉर्नरऑस्ट्रेलिया764

 

 

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा