Shooting World Cup: भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड

Published : Jul 11, 2022, 01:40 PM ISTUpdated : Jul 11, 2022, 01:53 PM IST
Shooting World Cup: भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में जीता गोल्ड

सार

भारतीय निशानेबाज अर्जुन बाबूता ने साउथ कोरिया में चल रहे ISSF विश्व कप में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा में गोल्ड मेडल हासिल किया। 

स्पोर्ट्स डेस्क : साउथ कोरिया के चांगवान में चल रहे आईएसएसएफ वर्ल्ड कप (ISSF Shooting World Cup) में भारतीय युवा निशानेबाज अर्जुन बबूता (Arjun Babuta) ने अपनी जीत का परचम लहराया और 10 मीटर पुरुष एयर राइफल प्रतियोगिता में भारत को पहला गोल्ड मेडल जिताया। उनकी इस जीत के बाद स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) ने उन्हें ट्विटर पर बधाई दी और उनकी तस्वीरें भी शेयर की। आइए आपको बताते हैं कि किस तरह भारतीय निशानेबाज ने ओलंपिक मेडलिस्ट को शूटिंग वर्ल्ड कप में पटखनी दी..

फाइनल में ओलंपिक मेडलिस्ट से भिड़े अर्जुन
सोमवार को ISSF विश्व कप के फाइनल मुकाबले में अर्जुन ने टोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेनिस्की को एकतरफा 17-9 के प्रयास से हरा दिया। उनके अलावा भारतीय निशानेबाज पार्थ मखीजा 258.1 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहे। वहीं, इजराइल के खिलाड़ी सर्गेई रिक्टर 259.9 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

कौन है अर्जुन बबूता
23 वर्षीय अर्जुन बबूता एक भारतीय निशानेबाज हैं। वह चंडीगढ़ से हैं जो 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धाओं में 2016 से भारतीय निशानेबाजी टीम का हिस्सा हैं। सीनियर टीम के लिए यह अर्जुन का पहला गोल्ड है। इससे पहले उन्होंने अजरबैजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में कांस्य पदक अपने नाम किया था। इतना ही नहीं अर्जुन ने जापान में हुई एशियन एयरगन चैंपियनशिप में भी रजत पदक जीता था। साथ ही चेक रिपब्लिक में हुए इंटरनेशनल जूनियर गेम्स में भी उन्होंने सिल्वर मेडल हासिल किया था।

यह भी पढ़ें: IND vs ENG: हार्दिक पंड्या ही नहीं धोनी-कोहली समेत यह खिलाड़ी भी बीच मैदान पर दे चुके हैं मां-बहन की गाली

Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच बने विंबलडन के विजेता, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी

PREV

Recommended Stories

Messi मुंबई आ रहे हैं: कोलकाता बवाल के बाद हाई अलर्ट, स्टेडियम में पानी की बोतल भी नहीं ले जा सकेंगे
'कोलकाता शर्मसार, दुनियाभर में बेइज्जती'…मेसी इवेंट में बवाल पर भड़की BJP, ममता बनर्जी की पार्टी भी नाराज