भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने दर्ज की 12वीं जीत, पूर्व चैम्पियन चार्ल्स अडामू को दी मात

Published : Nov 23, 2019, 02:12 PM IST
भारतीय मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने दर्ज की 12वीं जीत, पूर्व चैम्पियन चार्ल्स अडामू को दी मात

सार

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 34 बरस के विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीत चुके हैं । 

दुबई: भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने घाना के पूर्व राष्ट्रमंडल चैम्पियन चार्ल्स अडामू को हराकर लगातार 12वीं जीत दर्ज की । इसके साथ ही पेशेवर सर्किट में उनका चार साल का अपराजेय अभियान कायम रहा ।

अपने प्रदर्शन से खुश हूं- विजेंदर 

ओलंपिक कांस्य पदक विजेता 34 बरस के विजेंदर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक और ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब जीत चुके हैं । उन्होंने आठ दौर के मुकाबले में अडामू को हराया ।

विजेंदर ने जीत के बाद कहा ,‘‘ यह अच्छा मुकाबला था । चार्ल्स अडामू अच्छा मुक्केबाज है लेकिन मैं पूरी तरह से तैयार था । मैं अपने प्रदर्शन से खुश हूं ।’’ विजेंदर की नजरें अगले साल विश्व खिताब जीतने पर लगी है ।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल