ISSF World Cup 2021: दिल्ली में टकराएंगे दुनिया के महान शूटर्स, 53 देशों के 300 से ज्यादा खिलाड़ी लेंगे हिस्सा

इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 कल यानी की 19 मार्च से दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होगा। जिसमें शॉटगन, राइफल और पिस्टल में होने वाले सीजन के पहले विश्व कप में अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित लगभग 53 देशों के लगभग 300 निशानेबाजों के भाग लेंगे।

स्पोर्ट्स डेस्क : इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 (ISSF World Cup of 2021) कल यानी की 19 मार्च से दिल्ली के डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में शुरू होगा। जिसमें शॉटगन, राइफल और पिस्टल में होने वाले सीजन के पहले विश्व कप में अमेरिका, कोरिया, UAE और पाकिस्तान सहित लगभग 53 देशों के लगभग 300 निशानेबाजों के भाग लेंगे। यह आयोजन 19 मार्च से 29 मार्च तक चलेगा। वर्ल्ड कप में जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर शामिल नहीं होंगे। ये देश कोरोना के कारण अपने शूटर्स को भारत नहीं भेजना चाहते हैं। वहीं, पाकिस्तान के एक शूटर उस्मान चंद स्कीट इवेंट में भाग लेंगे। हालांकि  ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में शूटरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दर्शकों की एंट्री पर बैन लगाया गया है।

भारत के इन शूटर्स पर रहेगी नजर
ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में भारत के 57 शूटर भाग ले रहे हैं। इसमें ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाले 15 शूटर भी शामिल हैं। 15 में से 13 खिलाड़ी ऐसे हैं, जिनके लिए  आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2021 का पहला इंटरनेशनल आयोजन होगा।  दिव्यांश सिंह पंवार 10 मीटर एयर राइफल पुरुष और एलावेनिल वलारिवन 10 मीटर एयर राइफल महिला वर्ग में भारत की ओर से टॉप शूटर्स हैं। टूर्नामेंट अन्य पदक के लिए मनु भाकर, सौरभ चौधरी और अभिषेक वर्मा दावेदारी पेश करेंगे। पिछले महीने काहिरा में आईएसएसएफ शॉटगन विश्व कप में कांस्य जीतने वाले स्कीट निशानेबाज अंगद बाजवा और मैराज अहमद खान इस बार टीम में नहीं बल्कि, अलग-अलग प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।

Latest Videos

भारत में ISSF विश्व कप कहां देखें
भारत में फैंस ISSF YouTube चैनल और ISSF फेसबुक पेज पर ISSF विश्व कप की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं। ISSF के Vimeo पैज पर एक लाइव स्ट्रीम का भी ऑप्शन है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave