फिर गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहली बार पहुंचे वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में

World Championship 2022: भारत के गोल्डन ब्वॉय जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने एक और इतिहास रच दिया। वह पहली बार वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jul 22, 2022 3:35 AM IST / Updated: Jul 22 2022, 11:05 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क : ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने एक बार फिर कमाल करके दिखाया और वर्ल्ड चैंपियनशिप (World Championship 2022) के फाइनल में क्वालीफाई कर लिया। ग्रुप राउंड के मुकाबले में उन्होंने 88.39 मीटर भाला फेंका और फाइनल में जगह बनाई। यह पहली बार है जब टोक्यो ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता ने चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई किया है। वह चोट के कारण 2019 में दोहा में होने वाले इवेंट से चूक गए थे और 2017 लंदन इवेंट में, वह फाइनल में भी जगह नहीं बना सके थे।  हालांकि, इस साल  3 प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन के बाद, नीरज ने क्वालीफायर को गंभीरता से लिया और इसे केवल एक प्रयास के साथ किया, जिसमें 88.39 मीटर का विशाल स्कोर था।

योग्यता मानदंडों के अनुसार, दो योग्यता दौर समूहों में 83.50 मीटर या 12 सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागी फाइनल में प्रवेश करते हैं। रविवार को होने वाले फाइनल राउंड के लिए स्वत: क्वालीफाई करने वाले ग्रुप ए से नीरज चोपड़ा और वाडलेजच एकमात्र प्रतिभागी थे। फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही चोपड़ा ने कहा, "मैं 90 मीटर के निशान से 6 सेंटीमीटर कम था, मैं काफी करीब था। मुझे इस साल 90 मीटर को पार करने की उम्मीद है। लेकिन मैं कभी नहीं सोचता या मैं सिर्फ अपना 100 प्रतिशत देने की कोशिश करता हूं।" 

बता दें कि नीरज चोपड़ा पिछले कुछ समय से शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने जून में पावो नूरमी खेलों में आश्चर्यजनक वापसी की थी। उन्होंने 89.30 मीटर का राष्ट्रीय रिकॉर्ड भाला फेंका था, लेकिन वो मौजूदा ओलंपिक चैंपियन एंडरसन पीटर्स के बाद दूसरे स्थान पर रहे। तीन दिन बाद, उन्होंने कुओर्टेन खेलों में फिसलन की स्थिति में 86.89 मीटर भाला फेंककर पहला स्थान हासिल किया और उस महीने के अंत में स्टॉकहोम डायमंड लीग इवेंट में, उन्होंने 89.94 मीटर के व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ के साथ अपना ही नेशनल रिकॉर्ड तोड़ा।

ओरेगॉन में चल रही चैंपियनशिप में पुरुषों की भाला फेंक के प्रतियोगिता की बात की जाए तो नीरज चोपड़ा के अलावा भारतीय एथलीट रोहित यादव  ग्रूप बी क्वालीफायर में भाग लेंगे। नीरज और रोहित (यदि वह क्वालीफाई करते हैं) भारतीय समायानुसार रविवार (24 जुलाई) की सुबह एक्शन में होंगे।

यह भी पढ़ें: IND vs WI: वेस्टइंडीज के खिलाफ इन भारतीय बल्लेबाजों ने जड़े सबसे ज्यादा रन, नंबर-1 पर है ये धाकड़ प्लेयर

कम उम्र में शादी, पति के अत्याचार सहकर भी इस मां ने पेश की शानदार मिसाल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लेंगी हिस्सा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर