अनुभवी भारतीय निशानेबाज मिराज खान (Mairaj Khan) ने सोमवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने पुरूषों के स्केट प्रतियोगिता में भारत के लिए पहला वर्ल्ड गोल्ड मेडल जीता है। मिराज की इस उपलब्धि पर लोग उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
चांगवोन. भारतीय निशानेबाज मिराज अहमद खान ((Mairaj Khan) ) ने देश को गौरवान्वित किया है। मिराज खान ने आईएसएसएफ विश्व कप प्रतियोगिता में पहली बार (skeet gold in World Cup) गोल्ड मेडल जीता है। यह भारतीय इतिहास में भी स्वर्णाक्षरों में लिखा जाएगा क्योंकि इस प्रतियोगिता में भारत को स्कीट प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मिला है। मिराज के गोल्ड मेडल जीतने पर देशवासी उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
40 शॉट फाइनल इवेंट में उत्तर प्रदेश के रहने वाले 36 वर्षीय मिराज अहमद खान ने कोरिया के मिंसू किम (36) और ब्रिटेन के बेन लेवेलिन (26) को हराकर 37 का सनसनीखेज स्कोर बनाया। जिसके बाद उन्हें गोल्ड मेडल दिया गया। कोरियाई खिलाड़ी को सिल्वर और ब्रिटिश खिलाड़ी को ब्रांज मेडल मिला है। दो बार ओलंपिक खेलों में हिस्सा लेने वाले मिराज खान चांगवोन गए भारतीय दल के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं। उन्होंने 2016 में रियो डी जेनेरियो में हुए विश्व कप में सिल्वर पदक जीता था।
इन खिलाड़ियों ने दर्ज की जीत
इससे पहले अंजुम मौदगिल, आशी चौकसे और सिफ्ट कौर समरा की तिकड़ी ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल 3पी टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता है। भारतीयों ने कांस्य पदक मैच में शीलन वेबेल, नादिन उनगेरैंक और रेबेका कोएक की ऑस्ट्रियाई टीम को 16-6 से हराकर आराम से ब्रांज मेडल जीत लिया। इस प्रतियोगिता में भारत को अभी तक 5 गोल्ड, 5 सिल्वर और 3 ब्रांज मेडल सहित कुल 13 पदक हासिल हुए हैं।
इन खिलाड़ियों ने लिया हिस्सा (पुरूष)
महिला खिलाड़ी
यह भी पढ़ें