कौन है नागपुर में रहने वाली 20 साल की ये लड़की, जिसने साइना नेहवाल को भी हरा दिया..उलटफेर कर रच दिया इतिहास

 साइना को पटकनी देकर ऐतिहास रचने वाली मालविका बनसोड मूल रुप से महाराष्ट्र के नागपुर शहर की रहने वाली हैं। वह बैडमिंटन की एक उभरती हुई स्टार हैं। कहा- वो मेरी आर्दश हैं, उन्हें हराना मेरे लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं है।

Asianet News Hindi | Published : Jan 13, 2022 12:24 PM IST

नागपुर. देश की हजारों-लाखों बेटिया बैडमिंटन क्वीन साइऩा नेहवाल को अपना आइडल मानते हुए बैडमिंटन खेल रही हैं। क्योंकि वह भी उन्हीं की तरह एक कामयाब खिलाड़ी बनना चाहती हैं। लेकिन गुरुवार के दिन इंडियन ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में बड़ा उलटफेर देखने को मिला। जहां एक महज 20 साल की मालविका बनसोड ने ओलिंपिक विजेता साइना नेहवाल कड़ी टक्कर देते हुए हरा दिया।

जिन्हें माना आर्दश उन्हीं को हाराना बड़े सपने से कम नहीं
दरअसल, साइना को पटकनी देकर ऐतिहास रचने वाली मालविका बनसोड मूल रुप से महाराष्ट्र के नागपुर शहर की रहने वाली हैं। वह बैडमिंटन की एक उभरती हुई स्टार हैं। नेहवाल को हराने के बाद उन्होंने कहा-मैं बचपन से ही उन्हें देखकर ही बैडमिंटन खेलना सीखी हूं। वो मेरी आर्दश हैं, उन्हें हराना मेरे लिए किसी बड़े सपने से कम नहीं है।

Latest Videos

कई खिताब जीत चुकी है नागपुर की ये लड़की
मालविका अंडर-13 और अंडर-17 लेवल पर स्टेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। वह 2018 में वे वर्ल्ड जूनियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम में चयनित हुई हं। इतनाा ही नहीं वो 2018 में काडमांडू में साउथ एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीत हासिल कर चुकी हैं। दो साल पहले 2019 में उन्होंने ऑल इंडिया सीनियर रैंकिंग टूर्नामेंट जीता। इसी वर्ष 2019 में ही मालविका ने मालदीव्स इंटरनेशनल फ्यूचर सीरीज टूर्नामेंट का खिताब जीता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts