नीरज चोपड़ा की जीत के बाद खुशी से झूम उठी मां, पिता की आंखों में थे खुशी के आंसू

World athletics championship 2022: भारत के गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर इतिहास रच दिया और वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में सिल्वर मेडल जीता। ऐसा करने वाले नीरज पहले भारतीय बने हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क : रविवार, 24 जुलाई को एक बार फिर भारतीय भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया। उन्होंने 18वें वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल (World athletics championship 2022) मुकाबले में 88.13 मीटर का थ्रो किया और सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया। हालांकि वह गोल्ड मेडल से चूक गए। लेकिन फिर भी नीरज ने इतिहास रच दिया। नीरज की जीत के बाद पूरे देश में खुशी का माहौल है। एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को बधाई दी, तो वहीं नीरज के घर हरियाणा के पानीपत में उनके पूरे गांव में जमकर जश्न मनाया गया। आइए आपको बताते हैं किस तरह से नीरज की मां खुशी से झूम उठी, तो वहीं उनके पिता की आंखें नम हो गई...

बेटे की कामयाबी पर मां सरोज देवी खुशी से झूम उठीं
वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज के सिल्वर मेडल जीते ही उनकी मां सरोज देवी खुशी से झूम उठी और खूब डांस किया। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह कुछ महिलाओं के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। इतना ही नहीं नीरज की जीत के बाद पूरे गांव में मोतीचूर के लड्डू बांटे गए। तो वहीं, उनकी मां सरोज देवी ने कहा कि 'जैसे ही बेटा घर आएगा तो मैं उसे चूरमा खिलाऊंगी।' बता दें कि नीरज चोपड़ा को घर का बना रोटी का चूरमा बेहद पसंद आता है।'

Latest Videos

नम हो गई पिता की आंखें 
बता दें कि नीरज चोपड़ा के गांव में सुबह 4:00 बजे से ही जोरदार तैयारियां कर ली गई थी। गांव में एक बड़ा सा स्क्रीन लगाया गया था, जहां पर सभी उनका मैच देख रहे थे। इस दौरान नीरज के पिता के आंखों में आंसू भी नजर आए। नीरज के पिता सतीश कुमार ने कहा कि 'नीरज ने चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता मुझे बेहद खुशी हुई है, क्योंकि चैंपियनशिप में देश का यह दूसरा मेडल हो गया है।' इतना ही नहीं नीरज की पिता सतीश कुमार ने नीरज के संघर्षों पर भी बात की और बताया कि इसी महीने 28 जुलाई से इंग्लैंड के बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भी वह बेटे से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद रखते हैं।

ऐसा रहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में नीरज का प्रदर्शन 
रविवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में नीरज चोपड़ा ने पहले 82.3 मीटर फिर 86.37 मीटर और चौथे थ्रो में 88.13 मीटर दूर भाला फेंका। जिसके चलते उन्हें सिल्वर मेडल मिला। वहीं ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स को इस मुकाबले में गोल्ड मेडल मिला है। उन्होंने 90.54 मीटर का अपना बेस्ट थ्रो किया।

यह भी पढ़ें World Athletics Championships: नीरज चोपड़ा ने जीता सिल्वर, ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बनें

WAC 2022: ऐसे अपनी फिटनेस का ध्यान रखते है नीरज चोपड़ा, प्रतियोगिता से महीनों पहले छोड़ दी थी अपनी फेवरेट चीज

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
दिल्ली में बुजुर्गों के लिए बड़ी खुशखबरी! AAP ने दिया बहुत बड़ा तोहफा
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार