नोवाक जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खेलने पर संशय, गलत जानकारी देने के चलते इमिग्रेशन विभाग रद्द कर सकता है वीजा

Published : Jan 13, 2022, 12:39 PM ISTUpdated : Jan 13, 2022, 12:40 PM IST
नोवाक जोकोविच के ग्रैंडस्लैम खेलने पर संशय, गलत जानकारी देने के चलते इमिग्रेशन विभाग रद्द कर सकता है वीजा

सार

दुनिया के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच का वीजा रद्द करना है या नहीं, इस पर ऑस्ट्रेलिया सरकार आज फैसला ले सकती है। ऑस्ट्रेलिया के आव्रजन मंत्री एलेक्स हॉक ने कहा इस पर हम विचार कर रहे हैं।

स्पोर्ट्स डेस्क। टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak djokovic) का वीजा रद्द करना है या नहीं, इस पर ऑस्ट्रेलिया सरकार आज फैसला ले सकती है। ऑस्ट्रेलिया के इमिग्रेशन मंत्री एलेक्स हॉक ने कहा इस पर हम विचार कर रहे हैं। इस बीच जानकारी मिली है कि स्पेनिश अधिकारी भी टेनिस खिलाड़ी की जांच कर रहे हैं। स्पेन में स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कर रहा है कि सरकारी अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि क्या जोकोविच ने दिसंबर और जनवरी में बिना वैक्सीन प्रमाणपत्र या छूट के देश में प्रवेश किया था।

बुधवार को जारी एक बयान में वर्ल्ड नं. 1 पुरुष टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि वह वह 17 दिसंबर को सर्बिया में सार्वजनिक रूप से उपस्थित हुए, लेकिन तब उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि वह कोविड पॉजिटिव हैं, लेकिन 18 दिसंबर को बेलग्रेड में एक मीडिया इंटरव्यू से पहले उन्हें जानकारी मिल गई थी वह पॉजिटिव हैं। उन्होंने कहा कि मेरी यात्रा दस्तावेजों में की गई गलती को मेरे सहयोगी टीम ने पेश किया था। जोकोविच ने आगे कहा-  'मेरा एजेंट गलत बॉक्स में निशान लगाने की प्रशासनिक गलती के लिए क्षमा चाहता है। यह मानवीय गलती है और निश्चित तौर पर ऐसा जानबूझकर नहीं किया गया। टीम ने इस मामले को स्पष्ट करने के लिये ऑस्ट्रेलियाई सरकार को अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध कराई है।'

फॉर्म में क्या गलती हुई 
विश्व के नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने पिछले सप्ताह मेलबर्न आए थे। उनके उनके इमिग्रेशन दस्तावेजों में कोरोना की जानकारी सबंधी तमाम गलतियां पाई गई हैं। उनके फॉर्म में जानकारी दी गई थी कि ऑस्ट्रेलिया के लिए फ्लाइट पकड़ने से पहले उन्होंने 14 दिन तक यात्रा नहीं की थी, लेकिन इस खिलाड़ी को फ्लाइट पकड़ने से दो हफ्ते पहले स्पेन और सर्बिया में देखा गया था। इस कारण अब उनके ग्रैंडस्लैम में भाग लेने को लेकर खतरा पैदा हो गया है। 

ऑस्ट्रेलियन ओपन ने निकाला ड्रॉ
इस बीच, विश्व के नंबर एक पुरुष एकल टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच हमवतन मिओमिर केकमानोविक के खिलाफ अपने ऑस्ट्रेलियन ओपन में पहला मैच खेलेंगे। स्पेन के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल गुरुवार को जारी ड्रा के अनुसार ऑस्ट्रेलियन ओपन में मार्कोस गिरोन के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेंगे। ऑस्ट्रेलियन ओपन ने ट्वीट किया- शीर्ष वरीयता प्राप्त और 9 बार के ऑस ओपन चैंपियन DjokerNole ने मिओमिर केकमानोविक के खिलाफ अपना खिताब बचाव शुरू किया।

PREV

Recommended Stories

देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल
3 साल की उम्र में बच्चे ढंग से नहीं लिख पाते ABC, ये धुरंधर बना शतरंज का सूरमा