दीपा मलिक-बजरंग पुनिया को खेल रत्न, जडेजा-पूनम यादव समेत 19 को अर्जुन अवार्ड मिलेगा

पैरा-एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पुनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिलेगा। वहीं, भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा समेत 19 खिलाड़ियों और एथलीटों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2019 11:42 AM IST / Updated: Aug 17 2019, 06:09 PM IST

नई दिल्ली. पैरा-एथलीट दीपा मलिक और रेसलर बजरंग पुनिया को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड मिलेगा। वहीं, भारतीय क्रिकेटर रविंद्र जडेजा समेत 19 खिलाड़ियों और एथलीटों को अर्जुन अवार्ड के लिए चुना गया है। दीपा मलिक पैरा एथलीट हैं। उन्होंने 2016 पैरालंपिक में शॉटपुट में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा। वे शॉटपुट और जेवलिन थ्रो के साथ तैराकी और मोटर रेसलिंग से भी जुड़ीं हैं। पैरालिंपिक खेलों में मेडल जीतने वालीं दीपा पहली भारतीय महिला एथलीट हैं। उन्हें अर्जुन अवार्ड भी मिल चुका है।

बजरंग पुनिया ने 2018 में जकार्ता में खेले गए एशियन गेम्स में 65 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण पदक जीता था। इससे पहले 2014 एशियन गेम्स में उन्हें रजत पदक मिला था। ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में हुए कॉमनवेल्थ गेम्स में बजरंग पुनिया ने स्वर्ण पदक जीता था। 2013 वर्ल्ड चैम्पियशिप में उन्होंने कांस्य और 2018 में रजत पदक जीता। 

Latest Videos

जडेजा ने वर्ल्डकप सेमीफाइनल में खेली थी 77 रन की पारी
जडेजा ने भारत के लिए 156 वनडे, 41 टेस्ट और 42 टी-20 खेले हैं। इनमें उन्होंने 4 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और 402 विकेट भी हासिल किए। रविंद्र जडेजा ने वर्ल्डकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 59 गेंद पर 77 रन की शानदार पारी खेली थी। हालांकि, भारत ये मैच हार गया था। लेकिन जडेजा ने ना केवल पारी को संभाला बल्कि मैच को आखिरी तक ले गए। 

इन्हें मिले अवार्ड

राजीव गांधी खेल रत्न अवार्ड

खिलाड़ीखेल
बजरंग पुनियारेसलर
दीपा मलिकपैरा एथलीट

द्रोणाचार्य अवार्ड- रेगुलर कैटेगरी

कोचखेल
विमल कुमारबैडमिंटन
संदीप गुप्ताटेबल टेनिस
मोहिंदर सिंह ढिल्लनएथलीट

द्रोणाचार्य अवार्ड- लाइफ टाइम कैटेगरी

कोचखेल
मर्जबान पटेलहॉकी
रामबीर सिंह खोखरकबड्डी
संजय भारद्वाजक्रिकेट

अर्जुन अवार्ड

खिलाड़ीखेल
तजिंदरपाल सिंह तूरएथलीट
मोहम्मद अनस यहियाएथलीट
एस भास्करनबॉडी बिल्डिंग
सोनिया लेथरबॉक्सिंग
रविंद्र जडेजाक्रिकेट
चिंगलेसना कंगुजामहॉकी
अजय ठाकुरकबड्डी
गौरव सिंह गिलमोटर स्पोर्ट
प्रमोद भगतपैरा स्पोर्ट
अंजुम मुदगलशूटिंग
हरमीत राजुल देसाईटेबल टेनिस
पूजारेसलिंग
फौआद मिर्जाहॉर्स राइडिंग
गुरप्रीत सिंह संधूफुटबॉल
पूनम यादवक्रिकेट
स्वप्ना बर्मनएथलीट
सुंदर सिंह गुर्जरपैरा स्पोर्ट
बी साई प्रणीतबैडमिंटन
सिमरन सिंहपोलो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Garib Rath Express Train: ट्रेन में भाग खड़े हुए पैसेंजर, Shocking Video आया सामने
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America