ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेलेंगे दुनिया के बेस्ट एथलीट रोजर फेडरर, कहा- अभी तक 100 फीसदी ठीक नहीं हूं

20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेले पाएंगे। अगले साल फरवरी में होने वाली इस प्रतियोगिता से वह बाहर हैं, क्योंकि घुटने की सर्जरी के बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं है।

स्पोर्ट्स डेस्क : दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी और 20 बार के ग्रैंडस्लैम चैंपियन रोजर फेडरर (Roger Federer) अपने करियर में पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन नहीं खेले पाएंगे। अगले साल फरवरी में होने वाली इस प्रतियोगिता से वह बाहर हैं, क्योंकि घुटने की सर्जरी के बाद से वह पूरी तरह फिट नहीं है। ऐसे में उनके खेलने को लेकर आयोजकों ने सोमवार को कहा कि 39 वर्षीय स्विस खिलाड़ी इस प्रतियोगिता से बाहर रहेंगे, लेकिन हाल ही में रोजर ने अपनी ट्रेनिंग फिर से शुरू कर दी है।

ऑपरेशन के बाद एक भी मैच नहीं खेल पाए रोजर
बता दें कि फेडरर ने इसी साल घुटने के दो ऑपरेशन करवाए है। जिसके बाद से उन्होंने कोई मुकाबला नहीं खेला है, उन्होंने पिछला मैच जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में नोवाक जोकोविच के खिलाफ खेला था जिसमें उन्हें हार मिली थी। अपनी रिकवरी को लेकर फेडरर ने कहा था कि 'मैं उम्मीद कर रहा था कि इस साल अक्टूबर तक मैं सौ प्रतिशत ठीक हो जाऊंगा पर अभी तक ऐसा नहीं हो पाया है। देखते हैं अगले दो महीने में ठीक होता हूं या नहीं। जब मैंने दूसरा ऑपरेशन करवाया तो मुझे काफी परेशानी हुई। हालांकि पिछले छह महीने में काफी सुधार हुआ है। मैं फिजियो से संपर्क में हूं फिटनेस पर काम कर रहा हूं।'

Latest Videos

दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं रोजर
इस साल फोर्ब्स ने वैश्विक महामारी के बीच साल 2020 में सबसे अधिक कमाई करने वाले हॉलीवुड सेलेब्स की लिस्ट जारी कर दी थी। इस लिस्ट में रोजर फेडरर सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी हैं, हालांकि उनके आगे पहले नंबर पर अमेरिकी रियलिटी स्टार कायली जेनर (Kylie Jenner) और दूसरे नंबर पर मशहूर अमेरिकन रैपर कान्ये वेस्ट हैं। लेकिन इस साल मेसी और रोनाल्डो को पीछे छोड़ते रोजर खेल जगत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले खिलाड़ी बने हैं। पिछले साल 96 करोड़ की कमाई के साथ फेडरर 5वें नंबर पर थे, लेकिन इस बार वह 780 करोड़ की सालाना इनकम के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर आ गए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें