कौन है वो लड़का जिसके साथ हो रही है सानिया मिर्जा की बहन की शादी!

सानिया मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया और बताया कि अनम मिर्जा का दूल्हा कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा है। 

मुंबई. पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर के साथ शादी करने वाली भारत की सबसे मशहूर वुमन टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा के घर जल्द ही शहनाई बजने वाली है। सामने आ रहा है कि टेनिस सनसनी की बहन अनम मिर्जा शादी के लिए तैयार हैं। शादी इसी साल दिसंबर में होगी।

सानिया मिर्जा ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात को कन्फर्म किया और बताया कि अनम मिर्जा का दूल्हा कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन का बेटा है। सानिया मिर्जा ने एक इंटरव्यू में बताया, "वह (अनम) वास्तव में दिसंबर में शादी कर रही है। हम भी शादी को लेकर उत्साहित हैं। दूल्हे का खुलासा करते हुए कहा, "वह एक सुंदर लड़के से शादी कर रही है, उसका नाम असद है। असद, मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे हैं।"

Latest Videos

अनम की दूसरी शादी
अनम, बहन की तरह की खिलाड़ी नहीं हैं। वो फैशन स्टाइलिस्ट हैं। उनका फैशन आउटलेट भी है। शादी इसी साल दिसंबर में होगी। ये उनकी दूसरी शादी है। अनम की पहली शादी सफल नहीं रही वो तलाक ले चुकी हैं।

सानिया ने शेयर की थी फोटो
अनम बड़ी बहन से सात साल छोटी हैं। पिछले महीने ही उन्होंने पेरिस में अपनी बैचलर पार्टी की तस्वीरें साझा की थीं। मोहम्मद अजहरुद्दीन के बेटे के साथ अनम के रिलेशनशिप की अफवाह इसी साल मार्च में तब उड़ी जब सानिया ने असद के साथ एक फोटो (ऊपर देखें) साझा करते हुए कैप्शन में "फैमिली" लिखा। वैसे खेल जगत के लिए ये इस साल की हाई प्रोफाइल शादी होगी।  

क्या करते हैं अजहरुद्दीन के बेटे?
पूर्व भारतीय टेस्ट कप्तान ने भी शादी की खबर को कन्फर्म किया और बताया कि तारीख जल्द अनाउंस की जाएगी। असद को अब्बास के नामा से भी जाना जाता है। वो 29 साल के लेफ्ट हैंड बैट्समैन हैं। क्रिकेटर होने के साथ ही वो वकील भी हैं और उनका कंस्ट्रक्शन बिजनेस भी है। असद, गोवा क्रिकेट टीम के लिए दो फर्स्ट क्लास मैच भी खेल चुके हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

BPSC Protest: Prashant Kishor ने बेल की शर्त मानने से किया इनकार, अब क्या होगा आगे?
लहराती सूर्य ध्वजा के साथ महाकुंभ 2025 में आनंद अखाड़े का दिव्य प्रवेश #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: संगम में सुरक्षा का अभेद कवच, अंडरवाटर ड्रोन और सोनार सिस्टम से लैस NDRF
'मेरे 80 वर्षीय पिता को गालियां दीं...' बाप बदलने वाले बयान पर फूट-फूटकर रोईं CM आतिशी
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi