20th Asian U20 Athletics Championship में भारत को फिर कई पदक: सुनील कुमार गोल्ड, बुशरा व पूजा ने सिल्वर और तमन्ना-अक्षय-नयना-अभिनय ने जीते कांस्य

दक्षिण कोरिया में चल रहे 20वें एशियाई U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का जलवा लगातार कायम है। भारत के हिस्से में मेडल्स भी खूब आ रहे हैं।

20th Asian U20 Athletics Championship Yecheon: दक्षिण कोरिया में चल रहे 20वें एशियाई U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत का जलवा लगातार कायम है। भारत के हिस्से में मेडल्स भी खूब आ रहे हैं। भारत की रिजवाना हिना मलिक के गोल्ड जीतने से शुरू हुआ सफर अभी जारी है। मंगलवार को भारत के सुनील कुमार ने डेकाथलॉन में गोल्ड जीता है। महिलाओं के 400 मीटर में तमन्ना, अक्षय, नयना और अभिनय ने कांस्य जीतकर मेडल टैली में भारत के मेडल्स की संख्या में इजाफा किया है।

मंगलवार का दिन इनके रहा नाम...

Latest Videos

भारत के लिए मंगलवार को डेकाथलॉन में सुनील कुमार ने गोल्ड मेडल जीता है। जबकि 4x100 मीटर में भारत को कांस्य पदक मिला है। तमन्ना, अक्षय, नयना और अभिनय की टीम में 45.36 सेकेंड में ब्रांज पर कब्जा जमाया। एक अन्य स्पर्धा में भारत की बुशरा खान ने सिल्वर जीता है। बुशरा को 3000 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। उन्होंने 9:41.47 सेकेंड में दौड़ पूरी कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद में भी भारत को सिल्वर मेडल हासिल हुआ है। भारत की पूजा ने तीसरे दिन हाई जंप में 1.82 मीटर की ऊंचाई पर पहुंचने के साथ सिल्वर पक्का कर लिया।

यह भी जीत चुके हैं मेडल

एशियाई U20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप दक्षिण कोरिया में भारत की रिजवाना हिना मलिक ने महिलाओं की 400 मीटर दौड़ को 53.31 सेकंड में पूरा कर पहले दिन ही गोल्ड मेडल जीता। इसी तरह भरतप्रीत ने पुरुषों के शॉटपुट में 55.66 मीटर के थ्रो के साथ भारत के लिए दूसरा स्वर्ण जीता। जबकि पहले ही दिन महिलाओं की 5000 मीटर दौड़ में अंतिमा पाल ने कांस्य पदक जीता। 5 हजार मीटर दौड़ में भारत का यह पहला मेडल है।

यह भी पढ़ें:

पहलवानों के नौकरी ज्वाइन पर नाराज हुआ खाप: खाप-किसानों ने आंदोलन टाला, रेसलर्स के अमित शाह के चुपके से मिलने पर जताया ऐतराज, बोले-बताना चाहिए था

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव के पहले क्यों राहुल गांधी ने महाराष्ट्र की जनता से मांगी माफी #Shorts
New CJI Sanjiv Khanna ने दिखाए तेवर, जानें क्यों वकील को फटकारा । Supreme Court
कौन हैं माइक वाल्ट्ज, बनें डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार । Donald Trump । Mike Waltz
Akhilesh Yadav LIVE: अखिलेश यादव की जनसभा - कुंदरकी
'देश किसी पार्टी की बपौती नहीं...' CM Yogi ने बताया भारत को गाली देने वालों को क्या सिखाएंगे सबक