Premier League: आर्सेनल को वेस्टहैम ने 2-0 से हराया, रोमांचक थ्रिलर में टोटेनहम की करारी हार

Published : Dec 29, 2023, 11:22 AM ISTUpdated : Dec 29, 2023, 11:39 AM IST
premere league

सार

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में आर्सेनल की टीम असफल रही। वहीं टोटेनहम हॉटस्पर की टीम को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। 

Premier League. प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट में आर्सेनल की टीम असफल रही। वहीं टोटेनहम हॉटस्पर की टीम को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है। आर्सेनल की टीम के पास प्रीमियर लीग में वापसी का मौका था लेकिन वह वेस्टहैम से 2-0 से हार गया। वहीं टोटेनहम की टीम के मैच में कुल 6 गोल किए फिर भी टोटेनहैम मैच में जीत नहीं दर्ज कर पाया।

 

 

वेस्ट हैम ने आर्सेनल को 2-0 से हराया

वेस्टहैम की टीम ने आर्सेनल को 2-0 से हरा दिया है। इसके बाद प्रीमियर लीग में वेस्ट हैम को 10वीं जीत मिली। फिलहाल वेस्ट हैम की टीम 10 जीत के साथ कुल 33 प्वाइंट लेकर 6ठें स्थान पर काबिज हो गई है। जबकि इस हार के बाद आर्सेनल की टीम 12 जीत और 4 हार के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है। आर्सेनल की टीम कुल 40 प्वाइंट के साथ सेकेंड पोजीशन पर है। लीग में लिवरपूल अभी भी 42 अंकों के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर बरकरार है।

 

 

रोमांचक मैच में हारा टोटेनहम

प्रीमियर लीग फुटबाल टूर्नामेंट मे टोटेनहम यानि स्पर्स की टीम तीसरा मैच हार गई है। ब्राइटन एंड होव ने स्पर्स को 2 के मुकाबले 4 गोल से हरा दिया है। इस हार के बाद टोटेनहम की टीम 19 मैच में 11 जीत और 3 हार के साथ 5वें नंबर पर है। स्पर्स की टीम 36 प्वाइंट के साथ पांचवें नंबर पर है। जबकि इसे हराने वाली ब्राइटन एंड होव्स की टीम ने टूर्नामेंट में 8वीं जीत दर्ज की है। ब्राइटन 19 मैचों में 8 जीत और 6 हार के बाद कुल 30 अंकों के साथ 8वें स्थान पर है।

यह भी पढ़ें

Premier League: चेल्सी ने 2-1 से हासिल की जीत, तीन मिनट में हुए तीन गोल

 

 

 

PREV

Recommended Stories

PM मोदी से मुलाकात से मुंबई फैशन शो तक, भारत दौरे में क्या-क्या करेंगे मेसी? जानें
देश के वो 5 सबसे अमीर एथलीट...जिनकी कमाई देख पकड़ लेंगे सिर, लिस्ट में 3 महिला शामिल