Asian Para Games 2023: तीरंदाजी में भारत को 1st Gold, राकेश-शीतल ने जीता सोना

एशियन पारा गेम्स 2023 की तीरदांजी इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। आर्चेरी की कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम इवेंट में राकेश कुमार और शीतल देवी ने गोल्ड पर निशाना साधा है।

 

Asian Para Games 2023. एशियन पारा गेम्स 2023 की तीरदांजी इवेंट में भारत ने पहला गोल्ड मेडल जीत लिया है। आर्चेरी की कंपाउंड ओपन मिक्स्ड टीम इवेंट में राकेश कुमार और शीतल देवी ने गोल्ड पर निशाना साधा है। भारतीय जोड़ी ने चीन की लिन और आई की जोड़ी को 151-149 से हराकर गोल्ड मेडल जीता है। वहीं गुरूवार को ही भारतीय एथलीट्स तुलासिमथी और चार अन्य एथलीट्स ने गोल्ड मेडल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। शूटिंग इवेंट में भी अभिनव ने ब्रांज मेडल और गौतमी ने सिल्वर मेडल पर कब्जा किया है।

 

Latest Videos

 

Asian Para Games 2023: गुरूवार को गोल्डन शुरूआत

गुरुवार सुबह भारत एथलीट सचिन ने पहला गोल्ड जीतकर भारत को बढ़त दिलाई। उन्होंने पुरुष शॉटपुट F46 इवेंट में गोल्ड मेडल जीता है। एशियन पारा गेम्स 2023 में 50 मीटर राइफल प्रोन एसएच1 इवेंट में भारत के सिद्धार्थ बाबू ने नया रिकॉर्ड बनाते हुए गोल्ड मेडल जीत लिया है। सिद्धार्थ बाबू ने 247.7 प्वाइंट का नया रिकॉर्ड बनाकर फाइनल जीता है। भारतीय खिलाड़ियों ने गुरुवार सुबह तक 17 गोल्ड, 20 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज मेडल जीते हैं।

Asian Para Games 2023: बुधवार को कैसा रहा प्रदर्शन

चीन के हांगझू में महिलाओं की टी47 लंबी कूद प्रतियोगिता में भारत की निमिषा सुरेश ने गोल्ड जीता है। अब तक भारत का कुल 17 गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। बुधवार को निमिषा सुरेश चक्कंगुलपराम्बिल ने इस इवेंट में 5.15 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग लगाकर स्वर्ण पदक जीता। इस बीच भारत की कीर्ति चौहान ने इसी इवेंट में 4.42 मीटर की छलांग लगाकर चौथा स्थान हासिल किया है। वहीं एशियन पारा गेम्स 2023 के महिलाओं के 1500 मीटर टी11 इवेंट में रक्षिता राजू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023: एशियन गेम्स में नए रिकॉर्ड के साथ सिद्धार्थ बाबू ने जीता गोल्ड मेडल

Share this article
click me!

Latest Videos

हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Arvind Kejriwal की Sanjeevani Yojana और Mahila Samman Yojana पर Notice जारी, क्या है मामला
Delhi CM Atishi होंगी गिरफ्तार! Kejriwal ने बहुत बड़ी साजिश का किया खुलासा । Delhi Election 2025
क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts