Champions League: PSG ने AC मिलान को हराया, बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटी, डार्टमंड भी जीते

Published : Oct 26, 2023, 11:00 AM ISTUpdated : Oct 26, 2023, 04:50 PM IST
Kylian Mbappe

सार

चैंपियंस लीग में चैंपियन फुटबाल टीमों के जीत का सिलसिला जारी है। पीएसजी ने एसी मिलान को हरा दिया है। वहीं बार्सिलोना और मैनचेस्टर सिटी ने भी जीत दर्ज की है। 

Champions League. चैंपियंस लीग फुटबाल टूर्नामेंट में पीएसजी ने एसी मिलान को हरा दिया है। इसके अलावा बार्सिलोना, मैनचेस्टर सिटी, बोरूसिया डार्टमंड की टीमों ने भी जीत दर्ज की है। एर्लिंग हालैंड और किलियन एम्बाप्पे ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी टीमों मैनचेस्टर सिटी और पीएसजी को नॉटआउट में पहुंचाने का रास्ता साफ कर दिया है। इसके अलावा दूसरे मैचों में फेयेनार्ड ने 6 सीजन के बाद टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और बार्सिलोना की टीम सही ट्रैक पर चल रही है। दूसरी तरफ 5 बार की चैंपियन रही एसी मिलान टीम को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।

Champions League: स्टार फुटबॉलर्स का कमाल जारी

सुपरस्टार फॉरवर्ड प्लेयर एर्लिंग हालैंड और किलियन एमबापे ने बुधवार को अपनी टीमों की चैंपियंस लीग के नॉकआउट स्टेज में पहुंचने की संभावनाओं को बढ़ा दिया है। हालैंड ने ग्रुप जी में यंग बॉयज पर मैनचेस्टर सिटी की 3-1 से जीत में दो जबरदस्त गोल दागे हैं। वहीं एमबापे ने ग्रुप एफ के मैच में एसी मिलान पर पीएजी की 3-0 से जीत में बड़ी भूमिका निभाी है। इस मैच के बाद हालैंड के लिए प्रतियोगिता में स्कोरिंग का सूखा खत्म हो गया। इस सीजन में और प्रीमियर लीग मैचों में हालैंड के खाते में 9 गोल हैं। वहीं, एमबापे ने लीग में 1 गोल हैं। मैनचेस्टर सिटी को अब अंतिम 16 में अपनी जगह पक्की करने के लिए 1 और जीत की जरूरत है।

Champions League: किस ग्रुप में कौन सी टीम आगे है

चैंपियंस लीग ग्रुप ए में एफसी बेयर्न 3 मैचों में 3 जीत और 9 अंकों के साथ नंबर 1 पर है। ग्रुप बी में आर्सेनल की टीम 3 में से 2 मैच जीतकर 6 प्वाइंट के साथ नंबर 1 पर है। ग्रुप सी में 3 में से 3 जीत के साथ रियल मैड्रिड के 9 अंक हैं और वह नंबर 1 पर है। ग्रुप डी में रियल सोसिएडाड की टीम 2 जीत और 7 अंक के साथ टॉप पर है। ग्रुप ई में फेनूर्ड की टीम 6 अंकों और 2 जीत के साथ नंबर 1 पर है। ग्रुप एफ में पीएसजी की टीम 3 मैचों में 2 जीत और 6 अंकों के साथ टॉप पर है। ग्रुप जी में मैनचेस्टर सिटी 3 में से 3 मैच जीतकर 9 अंक के साथ टॉप पर है। ग्रुप एफ में बार्सिलोना की टीम 3 मैच में 3 जीत के साथ नंबर 1 की पोजीशन पर है।

यह भी पढ़ें

UEFA Champions: मैनचेस्टर यूनाइटेड को मिली जीत, रियल मैड्रिड का अजेय क्रम जारी

PREV

Recommended Stories

FIFA वर्ल्ड कप 2026 की प्राइज मनी देख रह जाएंगे दंग
बेकहम से रोनाल्डो तक...रिटायरमेंट के बाद धुआं उड़ा रहा इन 5 फुटबॉलर का बिजनेस!