Asian Para Games 2023: दिलीप गावित ने जीता सोना, भारत के लिए 26वां गोल्ड मेडल

एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए 100वां पदक जीत लिया है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 28, 2023 3:06 AM IST / Updated: Oct 28 2023, 08:41 AM IST

Asian Para Games 2023. एशियन पारा गेम्स में शनिवार सुबह भारत के लिए स्वर्णिम शुरूआत हुई। पुरूषों के 400 मीटर टी47 इवेंट में दिलीप गावित ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। दिलीप ने 49.48 सेकेंड का समय लिया और भारत के लिए पदक जीता। इस जीत के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 100 पहुंच गई है। जबकि गोल्ड मेडल्स की संख्या 26 हो गई है। इससे पहले शुक्रवार को भारतीय एथलीट्स ने कुल 17 मेडल जीते थे और पदकों की संख्या 99 तक पहुंचा दी थी। शनिवार सुबह ही भारत ने पदकों का सैकड़ा पूरा कर लिया है।

 

 

Asian Para Games 2023: 5वें दिन तक भारत के 99 पदक रहे

शनिवार की सुबह दिलीप गावित ने भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता और भारत के पदकों की संख्या को 100 तक पहुंचा दिया। इससे पहले 5वें दिन भारतीय एथलीट्स ने 17 मेडल जीते और 99 तक आंकड़ा पहुंचा दिया था। जबकि चौथे दिन भारत के पदकों की संख्या 82 रही। बीते शुक्रवार को पहला गोल्ड मेडल आर्चरी में शीतल देवी ने जीता। इसके बाद जेवलिन थ्रो में प्रदीप कुमार ने सिल्वर और अभिषेक चमोली ने ब्रांज मेडल जीता। फिर रमन शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता। शटलर कृष्णा नागर ने सिल्वर मेडल, ट्रैक एंड फील्ड में लक्ष्मी ने ब्रांज जीता। प्रमोद भगत ने मेंस सिंगल बैडमिंटन में गोल्ड जीता। जेवेलिन में लक्ष्मी ने ब्रांज मेडल जीता। बैडमिंटन में मुरूगेशन ने गोल्ड जीता। आर्चरी में राकेश कुमार ने सिल्वर और मेंस सिंगल्स में सुहास एलवाई ने गोल्ड जीत लिया। बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला। शॉट पुट में मनु ने ब्रांज मेडल जीता।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023 में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन, 100वां पदक जीतकर बनाया रिकॉर्ड

Share this article
click me!