एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने कमाल का प्रदर्शन किया है। भारतीय खिलाड़ियों ने देश के लिए 100वां पदक जीतकर इतिहास रच दिया है।
Asian Para Games 2023. एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 100वां पदक जीत लिया है। 400 मीटर दौड़ इवेंट में दिलीप गावित ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के साथ ही भारत के पदकों की संख्या 100 पहुंच गई। भारत के लिए 99वें मेजल बटरफ्लाई स्वीमिंग में सुयश जाधव ने जीता है। वहीं 98वां मेडल और 25वां गोल्ड मेडल धरमराज सोलईराज ने जीता है। इससे पहले बैडमिंटन में 3 गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल पर भारत ने कब्जा किया है। 100 पदकों में भारत ने 25 गोल्ड मेडल जीते हैं।
Asian Para Games 2023: कैसे भारत ने 100वां पदक जीत लिया
एशियन गेम्स 2023 में भारत ने 5वें दिन तक 92 मेडल जीते थे। इससे पहले चौथे दिन तक 82 पदक जीत लिए थे। इसके बाद शुक्रवार को पहला गोल्ड मेडल आर्चरी में शीतल देवी ने जीता। इसके बाद जेवलिन थ्रो में प्रदीप कुमार ने सिल्वर और अभिषेक चमोली ने ब्रांज मेडल जीता। फिर रमन शर्मा ने 1500 मीटर दौड़ में गोल्ड जीता। शटलर कृष्णा नागर ने सिल्वर मेडल, ट्रैक एंड फील्ड में लक्ष्मी ने ब्रांज जीता। प्रमोद भगत ने मेंस सिंगल बैडमिंटन में गोल्ड जीता। जेवेलिन में लक्ष्मी ने ब्रांज मेडल जीता। बैडमिंटन में मुरूगेशन ने गोल्ड जीता। आर्चरी में राकेश कुमार ने सिल्वर और मेंस सिंगल्स में सुहास एलवाई ने गोल्ड जीत लिया। बैडमिंटन के मेंस डबल्स में भी भारत को गोल्ड मिला। शॉट पुट में मनु ने ब्रांज मेडल जीता।
Asian Para Games 2023: चौथे दिन तक भारत के 82 पदक रहे
भारतीय एथलीट्स ने एशियन पारा गेम्स 2023 में चौथे दिन यानि गुरूवार तक कुल 82 पदक जीते थे। यह अब तक का भारत का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा क्योंकि इससे पहले भारत ने एशियाई पारा गेम्स में सबसे ज्यादा 73 पदक जीते थे। गुरूवार तक भारतीय एथलीट्स ने 18 गोल्ड मेडल, 23 सिल्वर मेडल और 41 ब्रांज मेडल जीत लिया था। साथ ही भारत पदक तालिका में 6ठें नंबर पहुंच गया। यह भी पहली बार हुआ जब भारत ने एशियन पारा गेम्स की पदक तालिका में टॉप 10 में जगह बनाई है।
यह भी पढ़ें
Asian Para Games 2023: तरूण और नितेश की जोड़ी ने जीता गोल्ड, रोमांचक रहा मुकाबला