Asian Para Games 2023: लांग जंप में सोलाईराज ने जीता सोना, भारत का 25वां GOLD

एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट सोलाईराज धरमराज (Solairaj Dharamraj) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। यह भारत के लिए कुल 25वां गोल्ड मेडल रहा।

 

Asian Para Games 2023. एशियन पारा गेम्स 2023 (Asian Para Games) में भारतीय एथलीट सोलाईराज धरमराज (Solairaj Dharamraj) ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। सोलाइराज ने लांग जंप इवेंट में 6.84 का जंप लगाकर टी64 कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। यह भारत के लिए कुल 25वां गोल्ड मेडल रहा, वहीं भारत के पदकों की संख्या 98 तक पहुंच गई है। भारतीय एथलीट्स ने शुक्रवार को आधा दर्जन गोल्ड मेडल जीते हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहा।

 

Latest Videos

 

Asian Para Games 2023: इन खिलाड़ियों ने जीता गोल्ड

इससे पहले एशियन पारा गेम्स 2023 में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीता। भारतीय एथलीट तरूण और नितेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 9-21, 21-19, 22-20 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। इससे पहले भारतीय एथलीट्स का गोल्ड मेडल जीतना जारी है और चीन में चल रहे एशियन पारा गेम्स में भारत मेडल टैली में अपना कद बढ़ाता जा रहा है। सुहास यतिराज ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है और पहली बार मलेशियाई खिलाड़ी को हराया है। मुरूगेशन ने चाइनीज काउंटरपार्ट यांग किक्सिया दो सीधे सेटों में हराकर गोल्ड जीता है।

Asian Para Games 2023: 100 पदकों के करीब पहुंचा भारत

पहली बार एशियन पारा गेम्स में भारतीय एथलीट्स ने सबसे ज्यादा मेडल्स जीते हैं। अब तक भारतीय खिलाड़ियों ने 25 गोल्ड मेडल सहित कुल 98 पदक जीत लिए हैं और शुक्रवार को ही भारत के पदकों की संख्या 100 के पार पहुंच सकती है। इस लाजवाब प्रदर्शन के दम पर भारत पहली बार है कि भारत पदक तालिका में टॉप 10 में शामिल हो गया है। चीन, ईरान, जापान, थाईलैंड और उजबेकिस्तान के बाद भारत 6ठें नंबर पर है। भारत की यह उपलब्धि इसलिए भी बड़ी है क्योंकि साउथ कोरिया से भी ज्यादा पदक भारत ने जीते हैं।

यह भी पढ़ें

Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका-दर्शना राठौर की जोड़ी ने जीता GOLD

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi