Asian Shooting Championship: अनंतजीत सिंह नरूका-दर्शना राठौर की जोड़ी ने जीता GOLD

एशियन शूटिंग चैंपियनशिरप 2023 में शुक्रवार को भारतीय एथलीट्स ने गोल्ड मेडल्स जीते हैं। अब भारत की स्कीट मिक्स्ड टीम एशियन चैंपियन बन गई है।

 

Manoj Kumar | Published : Oct 27, 2023 7:33 AM IST / Updated: Oct 27 2023, 01:11 PM IST

Asian Shooting Championship 2023. भारतीय स्कीट मिक्स्ड टीम ने एशियन शूटिंग चैंपियनशिप 2023 के फाइनल में जीत दर्ज की है। भारतीय शूटर अनंतजीत सिंह नाकुरा और दर्शना राठौर की जोड़ी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। स्कीट मिक्स्ड टीम को एशियाई चैंपियन का ताज पहनाया गया है। भारत के अनंत जीत सिंह नरूका और दर्शना राठौड़ की स्कीट मिश्रित टीम ने गोल्ड मेडल मैच में अल रशीदी और अल शमा को 40-37 के अंतर से हराया और एशियन चैंपियन बन गए हैं। जानकारी के लिए बता दें कि स्कीट मिक्स्ड टीम ओलंपिक इवेंट में भी शामिल रहता है।

Asian Para Games 2023 में भारतीय एथलीट्स जीत रहे गोल्ड

Latest Videos

इससे पहले एशियन पारा गेम्स 2023 में भारत ने एक और गोल्ड मेडल जीता। भारतीय एथलीट तरूण और नितेश ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गोल्ड जीता है। भारतीय जोड़ी ने यह मुकाबला 9-21, 21-19, 22-20 से जीतकर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। यह मैच काफी रोमांचक रहा और पहले सेट में 21-9 से पिछड़ने के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने जबरदस्त वापसी की और बाद के दोनों सेट जीतकर भारत को स्वर्णिम सफलता दिला दी है।

 

 

Asian Para Games 2023 के सिंगल्स में सुहास यतिराज ने जीता है गोल्ड

इससे पहले भारतीय एथलीट्स का गोल्ड मेडल जीतना जारी है और चीन में चल रहे एशियन पारा गेम्स में भारत मेडल टैली में अपना कद बढ़ाता जा रहा है। एशियन गेम्स में शुक्रवार को भारतीय एथलीट्स गोल्ड मेडल जीत रहे हैं। सुहास यतिराज ने भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है और पहली बार मलेशियाई खिलाड़ी को हराया है। सुहास ने मलेशिया के अमीन को 3 गेम में हराकर गोल्ड पर कब्जा किया है। इससे पहले वे मलेशियाई खिलाड़ी से अपने पहले दोनों मैच हार गए थे। इसस पहले भारतीय पारा शटलर मुरूगेशन तुलसीमति ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। मुरूगेशन ने चाइनीज काउंटरपार्ट यांग किक्सिया दो सीधे सेटों में हराकर गोल्ड जीता है।

यह भी पढ़ें

Asian Para Games 2023: मुरूगेशन ने जीता गोल्ड, टॉप टेन में पहुंची भारत की मेडल टैली

 

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम
10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
हजारों समर्थकों के सामने ईरानी नेता खामेनेई ने खाई कसम, कहा- अब इजरायल खत्म