Asian Para Games 2023: रक्षिता राजू ने जीता गोल्ड-लतिका ने सिल्वर मेडल पर किया कब्जा

एशियन पारा गेम्स 2023 के महिलाओं के 1500 मीटर टी11 इवेंट में रक्षिता राजू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। वहीं, भारत की ही लतिका ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है।

 

Asian Para Games 2023. चीन में चल रहे एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट्स लगातार मेडल्स जीत रहे हैं। भारतीय एथलीट्स ने 13वें गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। एशियन पारा गेम्स 2023 के महिलाओं के 1500 मीटर टी11 इवेंट में रक्षिता राजू ने गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है। वहीं, भारत की ही लतिका ने इस इवेंट में सिल्वर मेडल जीता है। रक्षिता और लतिका ने एक साथ पोडियम शेयर किया और गोल्ड-सिल्वर जीतने में सफलता हासिल की है। इसी इवेंट में चीनी एथलीट्स डिस्क्वालिफाई हो गईं।

एशियन पारा गेम्स 2023 में भारत का जलवा

Latest Videos

एशियन पारा गेम्स 2023 में भारत के सुंदर सिंह गुर्जर ने बुधवार को चीन के हांगझू में भाला फेंक-एफ46 के फाइनल में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। सुंदर ने 68.60 मीटर थ्रो किया और अंतिम प्रयास के बाद श्रीलंका के दिनेश प्रियंता के 67.79 के पिछले विश्व रिकॉर्ड को तोड़ दिया। एशियन गेम्स 2023 के जेवेलिन थ्रो इवेंट में सुंदर सिंह गुर्जर ने गोल्ड मेडल जीता है। इसके अलावा रिंकू हुडा ने सिल्वर मेडल और अजीत सिंह यादव ने ब्रांज मेडल पर कब्जा किया है। भारतीय एथलीट्स का शानदार प्रदर्शन जारी है।

 

 

अंकुर धामा ने जीते दो गोल्ड मेडल

चीन के हांग्जो में खेले जा रहे एशियन पारा गेम्स 2023 में भारतीय एथलीट अंकुर धामा ने बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने तीन दिन में दो गोल्ड मेडल अपने नाम किया है। बुधवार को अंकुर धामा ने पुरुष 1500 मीटर टी11 इवेंट में सबसे आगे रहकर सोना अपने नाम किया। इससे पहले सोमवार को अंकुर धामा ने 5000 मीटर की रेस में गोल्ड मेडल जीता था। 5000 मीटर की रेस पूरा करने में उन्होंने 16:37.29 मिनट लगाए थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules