जूनियर एथलिटिक्स एशियाई अडंर 20 चैंपियनशिप में भारत का दबदबा, खिलाड़ियों ने पदकों की लगाई झड़ी, देखें...

Published : Apr 27, 2024, 09:18 AM ISTUpdated : Apr 27, 2024, 10:32 AM IST
SPORTS 3

सार

दुबई में जूनियर एथलिटिक्स एशियाई अडंर 20 चैंपियनशिप में भारतीय एथलीटों ने कामयाबी हासिल कर देश का नाम ऊंचा किया है। हैमर थ्रो में हर्षित ने गोल्ड जबकि प्रतीक ने ब्रॉन्ज मेडल हासिल किए हैं। और भी कई पदक भारत के नाम आए हैं। 

स्पोर्ट्स डेस्क। जूनियर एथलिटिक्स एशियाई अडंर 20 चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया है। खिलाड़ियों ने दुबई में आयोजित प्रतियोगिताओं में पदक हासिल कर देश का नाम रोशन किया है। अब तक कई खिलाड़ियों के हिस्से गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल आ चुके हैं। प्रतिस्पर्धा अभी चल रही है ऐसे में और भी कई मेडल आने की संभावनाएं नजर आ रही हैं। 

हर्षित को गोल्ड और प्रतीक को ब्रॉन्ज मेडल मिला
जूनियर एथलिटिक्स एशियाई अडंर 20 चैंपियनशिप में हर्षित ने हैमर थ्रो में 66.70 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया। वहीं प्रतीक ने भी 65.9 मीटर में इसी प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। इसके साथ अन्य कई मेडल भी भारतीय एथलीटों ने अपने नाम किए हैं।

 

 

तीसरे दिन के खेल में लक्षिता ने जीता सिल्वर
जूनियर एथलिटिक्स एशियाई अडंर 20 चैंपियनशिप में रिले रेस प्रतियोगिता में भारत के पदक आया है। लक्षिता विनोद सैंडिलिया ने महिलाओं की 800 मीटर और 4 4x400 मीटर मिक्स रिले टीम रेस में हिस्सा लेते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया है। 

इन्होंने भी रोशन किया देश का नाम
इससे पूर्व दूसरे दिन के खेल में एकता प्रदीप डे ने महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपल चेज़ स्पर्धा में 10:31.92 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता था। रणवीर सिंह ने पुरुषों के 3000 मीटर स्टीपल चेज में 9:22.67 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीत लिया है। अनुराग सिंह कलेर ने पुरुष शॉट पुट में 19.23 मीटर में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वहीं सिद्धार्थ चौधरी ने पुरुष शॉट पुट में 1902 मीटर रेंज में कांस्य पदक प्राप्त किया था।

 

PREV

Recommended Stories

हरमनप्रीत कौर vs पीवी सिंधु: संपत्ति के मैदान में कौन खिलाड़ी सबसे आगे?
Vinesh Phogat Reverses Retirement: विनेश फोगाट का संन्यास से यू-टर्न, अगले ओलंपिक के लिए हैं तैयार