आईपीएल 2024 में पंजाब बनाम कोलकाता के हुआ शुक्रवार का मैच अद्भुत रहा। एक ही मैच में 500 रन की बरसात के साथ कई रिकॉर्ड भी इस मैच में टूटे।
स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल 2024 में पंजाब बनाम कोलकाता के बीच शुक्रवार रात रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। इसमें पंजाब ने कोलकाता पर शानदार जीत दर्ज की। केकेआर और पीबीकेएस मैच बेहद अद्भुत रहा। एक ही मैच में 500 रन के साथ कई रिकॉर्ड भी इस मैच में बने। पंजाब ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज कर नया कीर्तिमान स्थापित कर दिया है। पंजाब ने जॉनी बेयरस्टो के शानदार शतक की बदौलत आईपीएल टी 20 इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है। केकेआर के 262 रनों के टारगेट को 8 गेंद रहते ही हासिल कर लिया था।
देखें क्या-क्या रिकॉर्ड इस अद्भुत मैच में बने
टी-20 का दूसरा सबसे बड़ा एग्रीगेट टोटल
आईपीएल 2024 के केकेआर बनाम पीबीकेएस के मैच में दूसरा सबसे बड़ा एग्रीगेट टोटल स्कोर बना यानी दोनों टीमों ने एक मैच में सबसे अधिक रन स्कोर किए। इस मैच में कुल 523 रन बनाए गए। इससे पहले इसी आईपीएल में हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच मैच में 549 रन बने थे।
सबसे अधिक 42 छक्के का रिकॉर्ड
केकेआर और पीबीकेएस के बीच मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड भी बना। मैच में ताबड़तोड़ 42 छक्के जड़े गए। इसने हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच मैच में जड़े गए 38 छक्कों की संख्या को भी पीछे छोड़ दिया है।
किसी एक टीम की ओर से छक्कों का रिकॉर्ड
आईपीएल इतिहास में एक और रिकॉर्ड बना जो है किसी एक टीम की ओर से मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का रिकॉर्ड। केकेआर के खिलाफ रन चेज में पंजाब ने 24 ताबड़तोड़ छक्के लगाए।
पंजाब के लिए सबसे तेज आईपीएल शतक
मेन्स टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा रन चेज