पेरिस ओलंपिक में भारत के शेफ-डी-मिशन के पद से मैरी कॉम ने दिया इस्तीफा, बताई यह वजह

भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने घोषणा की कि मैरी कॉम ने उनको लेटर लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

Mary Kom stepped down as India's Chef De Mission: पेरिस ओलंपिक के पहले पूर्व वर्ल्ड चैंपियन मुक्केबाज एमसी मैरी कॉम ने भारत के शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दे दिया है। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने घोषणा की कि मैरी कॉम ने उनको लेटर लिखकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा के बाद पीटी उषा ने जल्द नए उत्तराधिकारी के ऐलान की बात कहते हुए कहा कि हमें दुख है कि ओलंपिक पदक विजेता मुक्केबाज और आईओए एथलीट आयोग की अध्यक्ष मैरी कॉम ने पद छोड़ दिया है। हम उनके फैसले और उनकी गोपनीयता का सम्मान करते हैं।

मैरी कॉम ने इस्तीफा की क्या बताई वजह?

Latest Videos

छह बार की वर्ल्ड चैंपियन एमसी मैरी कॉम ने शुक्रवार को ऐलान किया कि वह आगामी पेरिस ओलंपिक के लिए भारत के शेफ-डी-मिशन के पद से इस्तीफा दे रहीं हैं। इस्तीफा वह व्यक्तिगत कारणों से दे रही हैं। व्यक्तिगत कारणों की वजह से उनके पास इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

इस इस्तीफा के संबंध में भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा ने बताया कि मैरी कॉम ने उनको एक लेटर लिखकर इस्तीफा भेजा था। पीटी उषा ने कहा कि मैरी कॉम ने अपने लेटर में लिखा: मैं हर संभव तरीके से अपने देश की सेवा करना सम्मान की बात मानती हूं और मैं इसके लिए मानसिक रूप से तैयार थी। हालांकि, मुझे अफसोस है कि मैं इस प्रतिष्ठित जिम्मेदारी को निभाने में सक्षम नहीं हो पाऊंगी और व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा देना चाहूंगी। किसी प्रतिबद्धता से पीछे हटना शर्मनाक है, जो मैं शायद ही कभी करती हूं, लेकिन मेरे पास कोई विकल्प नहीं बचा है। मैं अपने देश और इस ओलंपिक खेलों में बड़ी उम्मीदों के साथ प्रतिस्पर्धा करने वाले एथलीटों का हौसला बढ़ाने के लिए वहां मौजूद हूं।

मार्च में हुई थी नियुक्ति

इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन ने 21 मार्च को उनकी नियुक्ति का ऐलान किया था। मैरी कॉम, भारतीय मुक्केबाजों की आइकन हैं। विशेषकर महिला बॉक्सर्स के लिए वह आदर्श हैं। मैरी कॉम ने 2012 लंदन ओलंपिक के कांस्य पदक जीता था। वह छह बार बॉक्सिंग की वर्ल्ड चैंपियन रहीं हैं।

यह भी पढ़ें:

सौतेले भाई वैभव पांड्या ने बताई सच्चाई, क्यों हार्दिक पांड्या और कुणाल पांड्या ने धोखाधड़ी का कराया केस?

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh