पीएम नरेंद्र मोदी से मिलकर गदगद हुए एथलीट, नीरज चोपड़ा ने कहा- पेरिस ओलंपिक में करेंगे अच्छा प्रदर्शन- Watch Video

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद एथलीटों ने कहा कि इससे उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है। नीरज चोपड़ा ने कहा कि हम पेरिस ओलंपित में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

 

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एशियन गेम्स 2023 में भारत के लिए 100 से अधिक मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले एथलीटों से मुलाकात की। पीएम से मिलकर एथलीट बहुत खुश हुए। उन्होंने कहा कि पीएम से उन्हें बहुत प्रेरणा मिलती है।

Latest Videos

अभिषेक वर्मा (तीरंदाजी)- मेडल लेने वालों से लेकर नॉन मेडल तक, फिजियो से लेकर कोच तक, उन्होंने सबसे बात की। आधा-पौन घंटा कैसे बीत गया पता ही नहीं चला। मोदी सर उस माता-पिता की तरह हैं जो अपने हर बच्चे के बारे में जानते हैं।

आरती कस्तूरी राज (स्केटिंग)- सर (नरेंद्र मोदी) का भाषण दिल को छू लेने वाला था। महिलाओं ने करीब आधा मेडल जीता है। यह बहुत बड़ी बात है। हमें उम्मीद है कि अगले एशियन गेम्स में इससे भी अधिक मेडल आएंगे।

मनु भाकर (शूटिंग)- देश के नेता हमें प्रोत्साहित कर रहे हैं, हमें सुविधाएं दे रहे हैं, यह जानकर बहुत अच्छा लगता है।

नीरज चोपड़ा (भाला फेंक)- आज मोदी जी की स्पीच सुनकर बहुत अच्छा लगा। जिस तरीके से उन्होंने खेल और युवाओं के बारे में बातें कि इंडिया के आने वाले भविष्य के बारे में बातें की, मुझे आशा है कि अगले साल होने वाले पेरिस ओलंपिक में हम और अच्छा प्रदर्शन करेंगे।

प्रथमेश जावकर (तीरंदाजी)- हम देश से बाहर खेलने जाते हैं। तब मुझे एक बात बहुत याद आती है जो इन्होंने (नरेंद्र मोदी) ने कहा था, "ये नया इंडिया है, ये घर में घुसता भी है और मारता भी है।"

पीआर श्रीजेश (हॉकी)- सबसे अच्छी बात यह कि आगे पेरिस तक जितना सपोर्ट है वो देने के लिए तैयार हैं। यह खिलाड़ियों के लिए प्रोत्साहित करने वाली बात है। कई खिलाड़ी बाहर जाकर प्रैक्टिश करना चाहते हैं। उन लोगों को एक विकल्प मिलेगा।

दिव्याकृति सिंह (घुड़सवार)-प्रधानमंत्री ने हमसभी से बात की, बहुत समय दिया, इससे प्रेरणा मिलती है। मैं उनसे बहुत प्रेरित हुई हूं।

यह भी पढ़ें- एशियन गेम्स में हिस्सा लेकर लौटे भारतीय एथलीट्स से पीएम मोदी ने की बात, नशा मुक्त अभियान में सहयोग का किया आह्वान

अर्जुन सिंह चीमा (शूटिंग)- मैं प्रधानमंत्री जी का तहे दिल से शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। खेलो इंडिया योजना बहुत अच्छी है। इससे खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिला है। मैं खुद खेलो इंडिया स्कीम से आया हूं।

चिराग शेट्टी (बैडमिंटन)-उन्होंने ड्रग फ्री इंडिया के बारे में बात की। यह बहुत अच्छी योजना है। हर एथलीट को लोगों को मोटिवेट करने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करना चाहिए।

प्रीति लाम्बा (स्टीपलचेज)-पीएम नरेंद्र मोदी आए हैं तब से लगता है कि खेल बहुत ज्यादा ऊपर गया है। हम उम्मीद करते हैं कि सर ऐसे ही सपोर्ट करते रहेंगे।

हृदय छेड़ा (घुड़सवार)-खेल को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विजन आखें खोलने वाला है। हमें उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में खेल बहुत आगे जाएगा।

सविता पुनिया (हॉकी)- एक एथलीट के रूप में हमें यह रहता है कि अपने देश के लिए कुछ करें। हमारे माता-पिता सबको बहुत अच्छा लगता है। हमें मोदी सर बुलाते हैं। इससे खासतौर पर युवा एथलीट्स को बहुत प्रेरणा मिलती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules